राजीव युवा मितान क्लब ने किया ग्राम फुलकर्रा में छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद का आयोजन
राजीव युवा मितान क्लब ने किया ग्राम फुलकर्रा में छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद का आयोजन
गरियाबंद
राजीव युवा मितान क्लब फुलकर्रा के तत्वावधान में ग्राम फुलकर्रा में शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा खेलकूद का आयोजन किया गया। इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के द्वारा खो खो कबड्डी का कार्यक्रम के साथ ही प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी के माध्यम से शिक्षा को और आगे ले जाने का प्रयास किया गया। यह राजीव युवा मितान क्लब द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम के प्रमुख रूप से सरपंच श्रीमती यशवंत बाई कंवर, सचिव कीर्तन साहू, दया साहू और विद्यालय के प्राचार्य गौतम विजेकर और सभी शिक्षक गण उपस्थित थे। राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कांति बाई और सचिव दीपा कंवर, कोषाध्यक्ष रोशन निराना और मितान क्लब के सदस्य हुमेश्वर दीवान, चेतन दीवान, खुमान ध्रुव, किशन ,गोविंदा कंवर ,राधिका कंवर, दुलेश्वरी ध्रुव, कविता निषाद, बसंती बाई, संतोषी बाई, संतराम साहू, जीवन निराला आदि उपस्थित थे।
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का कहना है कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को शिक्षा के माध्यम से खेल के माध्यम से संस्कृति, स्वस्थ समाज की स्थापना में सहभागी बनाने और स्वच्छता अभियान से जोडऩा, शिक्षा को बढ़ावा देना, कुपोषण को दूर करना आदि है।