*समाजसेवी कार्यों के लिए क्षेत्र के ओंकार साहू व खेमराज का किया "गौरव सम्मान"* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*समाजसेवी कार्यों के लिए क्षेत्र के ओंकार साहू व खेमराज का किया "गौरव सम्मान"*

 *समाजसेवी कार्यों के लिए क्षेत्र के ओंकार साहू व खेमराज का किया "गौरव सम्मान"* 



    राजिम 

गरियाबंद जिला साहू समाज के दो युवाओं को जिन्हें विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए एक नया नाम बनता जा रहा है। खेमराज साहू पिता श्री ओमप्रकाश साहू ग्राम पोंड़ जिन्होंने तीन वर्षों में 400 से अधिक लोगों को नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए सहयोग किया और कोरोना माहमारी के समय लोगों को घर बैठे कोरोना संबंधित जानकारी के साथ ही 25 से अधिक लोग जो कोरोना से ग्रसित थे प्राइवेट अस्पताल का भार वहन नहीं कर पा रहे थे उन्हें शासकीय अस्पताल एम्स में भर्ती करवाने में सहयोग किया गया, रायपुर पुलिस के साथ यातायात सुरक्षा की जानकारी, स्वच्छता संबंधित जानकारी विभिन्न एनजीओ के साथ सहयोग देने के अलावा आजादी के अमृत महोत्सव में 15 अगस्त 2022 को छत्तीसगढ़ की सबसे उची चोटी गौरलाटा बलरामपुर में 75 फीट का तिरंगा लहराने का श्रेय प्राप्त है,।



 साथ ही बहेरापाल के युवा ओंकार साहू पिता संतु राम साहू ग्राम बहेरपाल जो निरन्तर समाज सेवा के माध्यम से जरूरत मंद को 250 से ज्यादा रक्तदान कराने में साथियों के साथ सहयोग किया, आयुष्मान कार्ड के बारे में सही जानकारी देने व नशामुक्ति अभियान,सड़क सुरक्षा अभियान, स्वच्छता जैसे अनेको जन-जागरूकता का संदेश देने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से राज्यपाल पुरस्कार 2020  प्राप्त हो चुका है जिन्हें राजिम की संस्था "नई कोपलें पोएट्री 36" के द्वारा विधि विभाग के सचिव श्री अपूर्व श्रीवास्तव, श्री रामेश्वर शर्मा, सुश्री पदमिनी हरदेल (उप संचालक पंचायत विभाग गरियाबंद)के हाथों से गौरव सम्मान प्राप्त हुआ है।साहू समाज के दोनों युवा कवि साथियों का सम्मान होना राजिम क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा दायक है|

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads