*स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ विभिन्न कार्यक्रम*
*स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ विभिन्न कार्यक्रम*
गरियाबंद
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 1 सितंबर 2022 से 15 सितंबर 2022 तक आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरछेड़ी, विकासखंड व जिला गरियाबंद में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन व्याख्याता ओमप्रकाश वर्मा के द्वारा सम्पन्न हुआ। जिसके अंतर्गत व्याख्याता दिनेश निर्मलकर के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
स्वच्छता संबंधी पोस्टर कंपटीशन का आयोजन भी किया गया। विज्ञान विषय की व्याख्याता श्रीमती नूतन साहू के निर्देशन में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के द्वारा बहुत ही रोचक ढंग से लघु नाटक प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं सुरक्षा का संदेश दिया गया। उसके उपरांत हाथ धोने के सही तरीके संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता श्री के पी साहू सर के द्वारा विद्यार्थियों को समझाया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई में भी भाग लिया। अंत में जन जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री बसंत कुमार त्रिवेदी सहित सभी शिक्षको वी के सिन्हा, हरिनारायण यादव, हेमंत दाऊ, श्रीमती योगेश्वरी यादव, दीपक गवली, सी के कश्यप, के दीवान, सूरज महाडिक, पुरषोत्तम ध्रुव, हितेंद्र सिन्हा का योगदान वा मार्गदर्शन रहा।