राजिम संकल्प सेवा संस्थान के बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राजिम संकल्प सेवा संस्थान के बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान

राजिम संकल्प सेवा संस्थान के बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान



राजिम

 संस्थान मे कार्यरत शिक्षिकाओं ने कहा हमेशा अपने बच्चों को सरप्राइज करते हैं आज हमारे संकल्प सेवा संस्थान के बच्चों ने हमें सरप्राइज दे दिया आज हमारे बच्चों ने बहुत धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया दिल से आभार उन बच्चों का जिसने हमें माता-पिता का दर्जा दिया।



उज्जवल दिव्यांग कल्याण के तत्वधान में संकल्प सेवा संस्थान राजिम में तकिया पारा जनपद भवन में गर्ल्स स्कूल के बगल संचालिका सुनीता साहू ओमीन साहू निधि पठारी सारिका कृष्ण कुमार एवं संस्था के बच्चे कीर्ति तमन्ना प्रमिला कल्पना कामनी खिलेश्वरी रेखा ने साला तारकेश्वरी सविता इंद्राणी पूजा केसरी लक्ष्मी संतोषी लक्ष्मी खेमिन और शासन ने बच्चे भी शामिल थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads