आंचलिक खबर
आंचलिक खबरे
शिक्षा
राजिम संकल्प सेवा संस्थान के बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान
मंगलवार, 6 सितंबर 2022
Edit
राजिम संकल्प सेवा संस्थान के बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान
राजिम
संस्थान मे कार्यरत शिक्षिकाओं ने कहा हमेशा अपने बच्चों को सरप्राइज करते हैं आज हमारे संकल्प सेवा संस्थान के बच्चों ने हमें सरप्राइज दे दिया आज हमारे बच्चों ने बहुत धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया दिल से आभार उन बच्चों का जिसने हमें माता-पिता का दर्जा दिया।
उज्जवल दिव्यांग कल्याण के तत्वधान में संकल्प सेवा संस्थान राजिम में तकिया पारा जनपद भवन में गर्ल्स स्कूल के बगल संचालिका सुनीता साहू ओमीन साहू निधि पठारी सारिका कृष्ण कुमार एवं संस्था के बच्चे कीर्ति तमन्ना प्रमिला कल्पना कामनी खिलेश्वरी रेखा ने साला तारकेश्वरी सविता इंद्राणी पूजा केसरी लक्ष्मी संतोषी लक्ष्मी खेमिन और शासन ने बच्चे भी शामिल थे।
Previous article
Next article