प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
अभनपुर
भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय योजना सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी खोरपा मंडल व रायपुर ग्रामीण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान व चिकित्सा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कोलर बस स्टैंड चौक पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में श्री कृष्णा हॉस्पिटल अभनपुर के डॉक्टर कुणाल पाल द्वारा अपनी टीम के साथ आसपास के लगभग 10 गांवों के महिला पुरुषों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा भी वितरण किया गया.
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष पारस साहू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करते हुए अलग अलग सेवा कार्य पूरा करना है. 17 सितम्बर को जिला स्तरीय कार्यक्रम में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री के ठोस कार्यशैली के कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रति देशवासियों का विश्वास बढ़ा हुआ है.
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष शुक्ला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जिला संयोजक श्री राघवेन्द्र साहू, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक डाक्टरश्री रमेश कुमार सोनसायटी व अभनपुर मंडल अध्यक्ष श्री अनिल अग्रवाल ने भी संबोधित किया.
इस अवसर पर जिला प्रचार प्रसार सह प्रमुख श्री इन्द्रकुमार साहू, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मंडल संयोजक श्री रामकुमार साहू, श्री कृष्णकांत नामदेव, डा. कमल जीत साहू, श्री दिनानाथ साहू, श्री सुरेश वर्मा, श्री बिहारी लाल साहू, श्री खेलू राम साहू, श्री खेमराम पटेल, श्री संतोष कुमार साहू, श्री जागेश्वर साहू, श्री चैत राम साहू, श्री बाबूलाल साहू, श्री झड़ी राम पटेल, श्री रिखीराम साहू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे