*वीडियो --युवा मोर्चा जिला धमतरी द्वारा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कानून व्यवस्था, व उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर काला झंडा दिखाया*
*वीडियो --युवा मोर्चा जिला धमतरी द्वारा गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कानून व्यवस्था, व उपद्रवियों की गिरफ्तारी को लेकर काला झंडा दिखाया*
देखे वीडियो
राजेन्द्र साहू /मगरलोड
जिला भाजपा युवामोर्चा जिला महामन्त्री चेतनसाहू ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में अराजकता,साथ आये दिन अपराध बढ़ता जा रहा खुद nsui के जिला अध्यक्ष खुलेआम सरकारी भट्टी में जाकर सेल्समेन से मारपीट करता है मोबाइल तोड़ता है,जाति सूचक गाली दिया गया है,पीड़ित व्यक्ति साथ युवामोर्चा कार्यकर्ता कूरुद थाने एफआईआर की मांग को लेकर गया भी फिर भी एफआईआर दर्ज नही हुआ कूरुद टी आई कि बर्खास्त की मांग को लेकर अपराध व अवैध कार्यो पर रोक लगाने गृहमन्त्री जी को काला झंडा दिखाया गया जिसमें सिहावा चौक पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री चेतन साहू ,अविनाश दुबे जी, सूरज शर्मा निखिल साहू जी,राजेश गोसाइ प्रतीक सोनी जी,रोशन सिरशॉट, ओमेश यादव जी ,वेद प्रकाश साहू, हेमन्त साहू निक्कू शर्मा ,थानू साहू,छबि साहू, केशव यादव, नूतन घृतलाहरे अजय ध्रुव जी सहित समस्त कार्यकर्ता को जो है एडिशनल एसपी के नेतृत्व में गिरफ्तार करके सिहावा थाना लाया गया ओर जमानत पर छोड़ दिया गया!