*शिक्षक अवध राम साहू उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शिक्षक अवध राम साहू उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से हुए सम्मानित*

 *शिक्षक अवध राम साहू उत्कृष्ट शिक्षक  पुरस्कार  से हुए  सम्मानित*



राजेन्द्र साहू /मगरलोड 

शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह समरसता मचान धमतरी द्वारा आयोजित किया गया l जिसमें धमतरी जिले के बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया l सम्मान समारोह में श्री अवध राम साहू ब्याख्याता एवं रेडक्रॉस काउंसलर शा. उ. मा. वि.  मेघा को सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर कार्य करना। शाला विकास के लिए जन समुदाय से सहयोग एवं संपर्क कर शिक्षा गुणवत्ता के लिए प्रेरित करना, शिक्षकों को ट्रेनिंग में प्रभावशाली मार्गदर्शन देकर शिक्षा के लिए बेहतर नेतृत्व करना। 



रेडक्रॉस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने,क्षमता विकास विकसित स्वयं करना और सदैव कार्य के लिए तैयार रहना। सामाजिक सरोकार के विषयों में अपनी सहभागिता देने में समय सम्मानित शिक्षक को रेडक्रॉस वॉलिंटियर शाहिद खान शैलेंद्र कुमार, ऋषभ सोनी, टोमन लाल, रामकरण, रोहित, मधुबाला, क्षमा चित्र, भीमा, तामेश्वरी, राजेश, रितेश, क्षत्राणी, कीर्ति, कुंदन, नोमेश, शिक्षक एचडी साहू,  रामानंद डहरिया भावना चावड़ा, कीर्तिलता, दिलीप साहू, किरण साहू, उषा निर्मलकर,  अमित कुमार  एवं समस्त छात्र छात्राओं   ने  उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित किया  है l

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads