ओम शांति भवन न्यू पलासिया इंदौर द्वारा आध्यात्मिकता द्वारा मूल्य निष्ट समाज की स्थापना के अंतर्गत पांच दिवसीय यात्रा अभियान
ओम शांति भवन न्यू पलासिया इंदौर द्वारा आध्यात्मिकता द्वारा मूल्य निष्ट समाज की स्थापना के अंतर्गत पांच दिवसीय यात्रा अभियान
इंदौर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा आजादी के 75 वर्ष होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आध्यात्मिकता के द्वारा मूल्य निष्ट समाज की स्थापना के अंतर्गत पांच दिवसीय अभियान यात्रा निकाली जा रही है जिसका शुभारंभ ओम शांति भवन न्यू पलासिया इंदौर में किया गया
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा द्वारा अभियान में भाग लेने वाले भाई बहनों को समाज सेवा विभाग के पट्टे और ध्वज प्रदान किए गए एवं कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर साधना सोडानी जी ने कहां की आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा व्यक्त विचारों को नियंत्रित कर ईश्वरीय ज्ञान का चिंतन करने से हमारे मन में श्रेष्ठ विचार आएंगे और समाज को हम एक अच्छा मूल्य निष्ट समाज बना सकते हैं मीठी वाणी बोल कर हम सामाजिक समरसता का कार्य करें l अपेक्षा अपने से रखें किसी दूसरे से नहीं
दिल्ली से पधारे ब्रम्हाकुमारी आशा बहन ने कहा कि आध्यात्मिक सशक्तिकरण के बिना स्वर्ग या रामराज्य केवल कल्पना ही है उसे वास्तविकता में परिणित नहीं किया जा सकता आध्यात्मिकता द्वारा ही जीवन में मानवीय मूल्यों का पुनर्वास होगा जिस से ही आज का समाज सुखमय बन सकेगा
आशीर्वचन देते हुए राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आरती दीदी जोनल इंचार्ज इंदौर ने कहा कि आज की ज्वलंत समस्या है कि व्यक्तियों को जल्दी क्रोध आ जाता या कहीं की आवेश में आ जाते हैं इस कारण से लड़ाई बहुत जल्दी शुरू हो जाती है इसे दूर करने के लिए आवश्यक है हम समाज में जो मानवीय मूल्य हैं जैसे प्रेम करुणा दया शांति आदि उन्हें धारण करने की शिक्षाएं समाज में दें और यह तभी हो सकता है जब हम अपने जीवन में आध्यात्मिकता को अपनाएंगे तो आध्यात्मिकता के कारण मानवीय मूल्यों का प्रादुर्भाव होने के कारण व्यक्ति में मानवीय मूल्यों की प्रतिस्थापना होगी एवं समाज सुदृढ़ हो जाएगा
शुभकामनाएं देते हुए भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष मनीष बिसानी जी ने कहां आध्यात्मिकता को अपनाएंगे तो निश्चित ही हम अपने मन पर नियंत्रण रख सकेंगे
श्रीमती रेखा जैन अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन समाज ने कहा महावीर स्वामी के सिद्धांत भी समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं आपसी भाईचारे से समाज सुदृढ़ बनेगा
श्रीमती पल्लवी पोरवाल चेयरमैन चाइल्ड वेलफेयर ने कहा कि समाज में नैतिक मूल्यों को लाने के लिए हमें वापस जो पहले का समय था हम एक दूसरे से प्यार से रहते थे सुख दुख में साथ रहते थे जैसे पहले गांव में होता था उस अनुसार रहना जरूरी है
दिल्ली से आई बी के ज्योति बहन ने सभी को राज्यों की कॉमेंट्री के द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई आभार प्रदर्शन बीके आशा बहन ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन राकेश बमोरिया ने किया।