आरंग भाजपा मंडल द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण
आरंग भाजपा मंडल द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किया वृक्षारोपण
आरंग-
-आरंग विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस पर उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता अपने अपने अंदाज में मना रहे हैं। इसी तरह भाजपा मंडल आरंग के सभी नेताओं द्वारा ग्राम गुल्लू के शासकीय हाई स्कूल गुल्लू, अकोलीकला भाऊ में वृक्षारोपण करके , मिष्ठान वितरण एवं जरुरतमंदों को अनाज वितरण करके जन्म दिवस को सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा रायपुर जिला महामंत्री श्याम नारंग ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 17 सितंबर को हम लोग उनके जन्मदिन के अवसर पर गुल्लू हाई स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कर रहे हैं जिसमे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता आम जनता के साथ पौधरोपण कर रहे हैं अब वक्त आ गया है आम आदमी को प्रकृती संरक्षण और संवर्धन के जिम्मा लेना होगा।आगे कहा कि हम जो वृक्षारोपण कर रहे हैं उसको हमे हरि चादर के रूप में विकसित करना है और वृक्षारोपण कर अलग पहचान दी जानी चाहिए हमें पौधा लगाने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए उनका देखभाल भी करते रहना है समय पर पानी देने की जिम्मेदारी भी लेना जरूरी है वरना पौधारोपण सार्थक नही होगा ।
प्रदेश नशा मुक्ति अभियान के प्रभारी वेदराम मनहरे ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यशैली की वजह से भारत को विश्व स्तर पर एक अलग ही पहचान मिली है।आगे उन्होंने ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सरकार द्वारा बहुत से योजनाएं चलाई जा रही जिससे आज हम सभी को उनका लाभ मिल रहा।भाजपा महिला मीडिया प्रभारी किरण बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है ।उनकी दृण इच्छाशक्ति एवं नेतृत्व में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार हो रहा है।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार भारद्वाज,भाजपा मंडल आरंग के मंडल अध्यक्ष अभिषेक राजा तंबोली, महामंत्री द्वय देवनाथ साहू,चम्मन लाल साहू, महिला मोर्चा जिला महामंत्री सविता चंद्राकर,नेतराम चंद्राकर,संदीप जैन,ध्रुवकुमार मिर्धा,लल्ला साहनी, जनपद सदस्य गोविन्द साहू,अशोक यादव, पुनमचंद साहू,संतोष चंद्राकर,पंचकौड वर्मा, प्रकाश रात्रे,तोमन साहू, वेदप्रकाश देवांगन,मनोज तम्बोली,लेमंत खाण्डे,सरपंच लीलेश्वर साहू,रेखराज देवांगन,खुबचंद साहू इंद्रजीत साहू, रुपेश कनौजे, गिरधर साहू, भारत साहू, विक्रम परमार,योगेश्वर धीवर,कोमन साहू, मुरली चंद्राकर,डोमार चंद्राकर,हरदेलाल साहू,ननीता तिवारी, प्रमिला साहू,शिवकुवर साहू, सरस्वती साहू,होरीलाल साहू,परमेश्वर धीवर,सेवक राम पटेल,सूर्यकांत खेलवार,धरम सिंह पारधी,शीतल बंजारे, पंकज पटेल,भालचंद धीवर,मंशा राम बंजारे,लेखराम बंजारे,रोहित पटेल,नागेश्वर शुक्ला, दिनेश साहू एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता ग्रामवासी स्कूल के शिक्षक छात्र-छात्राओ की उपस्थित रही ।