*चेरिया, नया रायपुर मे भारी उत्साह के साथ हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन*
*चेरिया, नया रायपुर मे भारी उत्साह के साथ हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन*
नया रायपुर-
छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । राजीव युवा मितान क्लब, ग्राम पंचायत चेरिया एवं शासकीय प्राथमिक विद्यालय चेरिया, बंजारी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय चेरिया के सामूहिक सहयोग से भारी उत्साह के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ ।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक मे कुल चौदह खेल को शामिल किया गया है जिसमें- गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100मी.दौड़, लम्बी कूद शामिल है। उपरोक्त सभी खेल को तीन वर्ग मे 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष तक, 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग मे विभाजित कर खेल का आयोजन किया गया।
राजीव युवा मितान क्लब चेरिया के अध्यक्ष शिव कुमार साहू , ग्राम पंचायत चेरिया के सरपंच संतोष साहू, पूर्व सरपंच बल्ला तिवारी, सचिव दया राम कुर्रे, प्रधान पाठक सावित्री शुक्ला , मिडिल स्कूल चेरिया, सुरेश तिवारी- प्राथमिक शाला बंजारी एवं रवि चंद्राकर- प्राथमिक शाला चेरिया एवं समस्त टीम के अथक प्रयास से दो दिवसीय खेल का समापन विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण कर किया गया । ग्राम पंचायत सरपंच संतोष साहू, पूर्व सरपंच बल्ला तिवारी, उप सरपंच परमानंद ध्रुव, सचिव दया राम कुर्रे के कर कमलों से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम में संचालन एवं निर्णायक का कार्य शिक्षक लक्ष्मी नारायण शुक्ला, बसंत दीवान , झनेन्द्र निर्मलकर, जनक राम साहू, लक्ष्मी ठाकुर, सुनीता दीवान एवं राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य शिव साहू, जागेश्वर पाल, जीवन ध्रुव, देव प्रकाश साहू, जितेन्द्र ध्रुव आदि सदस्यों के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ ।
जिसमे ग्राम के छोटे बच्चे से लेकर युवा साथी एवं गांव के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष वर्ग अधिक संख्या मे भाग लिये। छत्तीसगढ़ खेल ओलंपिक छत्तीसगढ़ के स्थानीय खेल-कूद को बढ़ावा देने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।