*धरसींवा विधायक के दीपावली मिलन कार्यक्रम में दिखा उत्साह*
*धरसींवा विधायक के दीपावली मिलन कार्यक्रम में दिखा उत्साह*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
शनिवार को धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा द्वारा ग्राम गुमा में आयोजित दीपावली मिलन कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर विधायक द्वारा क्षेत्र वासियो एवम सभी कार्यकर्ताओ एवम उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाये देते हुए क्षेत्र के उन्नति और विकास की कामना की गई तथा कहा की इस तरह के कार्यक्रम सभी लोगो से सीधे मिलने जुलने का ,सभी के दुख सुख हालचाल जानने का बहुत अच्छा जरिया है, अपने उद्बोधन में विधायक ने कहा कि जब युवा पीढ़ी नशे के लत से बाहर निकल कर अपनी ऊर्जा को समाज के अच्छे कार्यो में लगाएगी तभी सही मायनो में हर घर मे दीपावली आएगी । अंत मे विधायक ने ग्राम गुमा के समस्त लोगों एवं क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लोए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अंचल के ही कलाकार चंदन बांधे के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी । सैकड़ों की संख्या में लोगो की उपस्थिति के बीच कार्यक्रम बहुत ही सफल रूप से सम्पन्न हुआ|
इस अवसर पर धरसींवा क्षेत्रान्तर्गत समस्त बूथ सेक्टर जोन प्रभारी, ब्लॉक कॉंग्रेस से समस्त पदाधिकारीगण, निर्वाचित जनप्रतिनिगण ( सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य), महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस , मजदूर कांग्रेस, एन एस यू आई , सम्म्मनित वरिष्ठजन,राजीव युवा मितान क्लब से सदस्य गण ,गोठान समिति सदस्य एवम समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।