*नृत्यकला को निखारने का सरल व सुगम माध्यम है डांस प्रतियोगिताएं : संजय नेताम* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नृत्यकला को निखारने का सरल व सुगम माध्यम है डांस प्रतियोगिताएं : संजय नेताम*

 *नृत्यकला को निखारने का सरल व सुगम माध्यम है डांस प्रतियोगिताएं : संजय नेताम*



   गरियाबंद

नवयुवक जनजागृति समिति ग्राम अंदोरा (दर्रीपारा) जिला गरियाबंद के तत्वावधान में रात्रिकालीन भव्य डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए अनेक पुरस्कार रखे गए। उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम पहुंचे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोहर लाल ने की। विशेष अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गुंजेश कपिल,जिला जेल संदर्शक हरिश्वर पटेल,सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव,युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल नेताम ,कोसमी सरपँच डामेश्वरी मरकाम शामिल हुए। इस दौरान दूर दूर से आये कलाकारों और नर्तकों की टोलियों ने अपने नृत्यकला से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और तरह तरह की कलाबाजियों से सबका मन मोह लिया।








*इस दौरान मुख्य अतिथि की आसंदी से उपस्थित आमजनों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि* डांस करने वाले कलाकारों का अपनी कला को दिखाने का सर्वोत्तम मंच डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन है, जिसमे डांस दिखाने का अवसर मिलता है, सामूहिक, एकल, युगल नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर अपनी कला को निखारते हैं, वास्तविक में इन कलाकारों का सर्वश्रेष्ठ इनाम दर्शक दीर्घा द्वारा मिले उत्साहवर्धन तालियों की गड़गड़ाहट है जो कलाकारों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहित करती है।

जनपद सदस्य खिलेश्वरी आयाम ने कहा कि डीजे की धुन में पैर थीरकने लग जाते हैं, और कलाकारों का सुंदर प्रस्तुति मन मोह लेती है, उन्होंने प्रतिभागियों की कला की सराहना की। पूरे कार्यक्रम के दौरान ग्राम अमाली नगरी निवासी आशीष नाग के मंच संचालन कर कार्यक्रम को गतिशील बनाये रखा। प्रतियोगिता में सामूहिक नृत्य में प्रथम पुरस्कार जय हनुमान डांस ग्रुप बागबाहरा प्रथम,जय माँ शीतला डांस ग्रुप सरईभदर द्वितीय, बिंदास डांस ग्रुप मोहन्दा तृतीय, जय माँ शीतल डांस ग्रुप रावणडिग्गी चतुर्थ, युगल/एकल नृत्य में आकाश ध्रुव बहेराबुड़ा प्रथम,विष्णु डांस ग्रुप चिपरी द्वितीय,पीलेराम भिरालाट तृतीय, शिवम डांस ग्रुप गरियाबंद चतुर्थ स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में ओमप्रकाश ध्रुव आमागांव,सुरेश सोम दर्रीपारा, रामनारायण यादव जैतपुरी रहे। निर्णायक इस अवसर पर तीजू राम नेताम, सुम्मर सिंग मरकाम, सुंदर लाल मरकाम, गोरेलाल मोंगरे,नरेश मंडावी, आनंद कुमार छेदैय्या, राजू ठाकुर, प्रेम लाल मरकाम, हरी ध्रुव, सोहन लाल मंडावी, राजेंद्र मंडावी, बृजलाल मरकाम, इंदल सिंग मरकाम, मनोहर मरकाम, निलाम्बर मरकाम, नरेन्द मंडावी, ललित कुमार मरकाम, लोकनाथ मरकाम, लखन मरकाम आदि सहित बड़ी संख्या में नर्तक दलों के कलाकार व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads