ग्राम पोंड मे बन रहे पानी टंकी मे अनियमितता ग्रामीणों के जीवन को खतरा, आखिर क्यों मौन है जनप्रतिनिधि...???
ग्राम पोंड मे बन रहे पानी टंकी मे अनियमितता ग्रामीणों के जीवन को खतरा, आखिर क्यों मौन है जनप्रतिनिधि...???
पोंड -चम्पारण
. अभनपुर के समीप ग्राम पंचायत पोंड मे बन रहे पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है वही वहा पर कार्य कर रहे लोगो ने बताया कि निर्माणाधीन पानी टंकी कि ऊचाई लगभग 40 फिट होगा साथ ही 16 mm की मोटाई की छड़ निचे बेस मे लगा बताया और ऊपर 12 mm का छड़ लगाया जाना बताया।
ग्रामीणों ने कहा की 40 फिट की ऊचाई मे 12 mm का छड़ लगाया जाना ग्रामीण जीवन को खतरा है जो की इतनी ऊचाई मे पतला छड़ जो कम ऊचाई के अक्सर घर बनाने मे लगाते है उसे 40 फिट की ऊचाई वाले पानी टंकी मे लगाया जा रहा है काम करने वालो ने बताया की उक्त निर्माणाधीन पानी टंकी का ठेकेदार जैन रायपुर का बताया।
इतनी बड़ी खामी होने के बाद भी क्षेत्र व ग्राम के जनप्रतिनिधि की ख़ामोशी आखिर क्यों..??