शिक्षक महेश वर्मा का हुआ चयन भोपाल प्रशिक्षण के लिए - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिक्षक महेश वर्मा का हुआ चयन भोपाल प्रशिक्षण के लिए

 शिक्षक  महेश वर्मा का हुआ चयन भोपाल प्रशिक्षण के लिए



नवापारा (राजिम)

अंचल के एकमात्र हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय के व्याख्याता महेशकुमार वर्मा का चयन भोपाल स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान एनसीईआरटी के भौतिकशास्त्र विषय में प्रश्नों के विकास आधारित प्रशिक्षण के लिए किया गया था. विदित हो कि छग से 20 व्याख्याताओं का चयन इसके लिए किया गया था जिनमें श्रीवर्मा भी थे. उक्त प्रशिक्षण 26 सितंबर से 30 सितंबर तक भोपाल में आयोजित किया गया था. श्रीवर्मा ने भोपाल से लौटकर बताया कि भौतिकशास्त्र विषय को रोचक बनाने एवं प्रश्नों के विकास पर यह कार्यशाला आयोजित की गई थी. उनके चयन से नगर सहित अंचल का नाम गौरवान्वित हुआ है. जिससे संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा सहित शालेय स्टॅाफ, मित्रगणों, शिक्षकों एवं छात्रों ने श्रीवर्मा को बधाई दी है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads