युवा प्रकोष्ठ परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
युवा प्रकोष्ठ परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
*अभनपुर
युवा प्रकोष्ठ परिक्षेत्र साहू समाज अभनपुर की कार्यकारिणी विस्तार की घोषणा की बैठक अभनपुर साहू भवन में संपन्न हुई जिसमें अभनपुर युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सागर साहू के द्वारा अभनपुर युवा प्रकोष्ठ परीक्षेत्र के कार्यकारिणी की घोषणा की गई सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयो को अभनपुर साहू समाज परीक्षेत्र के पदाधिकारियों के द्वारा नियुक्ति प्रदान किया गया।
जिसमें उपाध्यक्ष दौलत साहू ,शशिकांत साहू ,रामानंद साहू ,सत्यप्रकाश साहू ,सचिव महेश साहू सहसचिव किशोर साहू, वेदप्रकाश साहू ,गुलशन साहू कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू संगठन मंत्री लक्ष्य साहू ,तोरण साहू ,चंद्रप्रकाश साहू, ईश्वर साहू ,दानी साहू अभनपुर नगर अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मृत्युंजय साहू , परिक्षेत्र महामंत्री संतोष साहू मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू प्रचार प्रसार मंत्री गोलू साहू ,राहुल साहू की नियुक्ति किया गया जिसमे मुख्य रुप से अभनपुर परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष श्री भोजराम साहू जी संरक्षक इंद्रा साहू जी ,राघवेंद्र साहू जी उपाध्यक्ष पवन गुरुपंच जी, सचिव टेकचंद साहू जी एवं जनपद सदस्य राजेश साहू जी एवं परिक्षेत्र साहू समाज के पदाधिकारी उपस्थित हुए।