*रायखेड़ा में हुआ दीपावली मिलन समारोह,विधायक ने दीं शुभकामनाए*
*रायखेड़ा में हुआ दीपावली मिलन समारोह,विधायक ने दीं शुभकामनाए*
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
खरोरा ,,खरोरा समीप ग्राम रायखेड़ा मे दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया विधायक द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे धरसीवा विधान सभा के जनप्रतिनिधि के अलावा बडी संख्या मे काग्रेस के कार्यकर्ताओ व आम जन मानस पहुंचे इस अवसर में धरसिवा के विधायक अनिता शर्मा द्वारा खरोरा ब्लाक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ से सीधे जुड़ने के उद्देश्य से आयोजित दिवाली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बडी संख्या मे स्थानीय जनप्रतिनिधि पार्षद सरपंच जनपद व जिला पंचायत के सदस्य पहुंचे वही ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के जोन सेक्टर प्रभारी महिला काग्रेस पदाधिकारी के आलावा आम कांग्रेसी महिला व पुरूष कार्यकर्ताओ की भारी भीड कार्यक्रम स्थल पहुंची जहां विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम उपस्थित लोगो को बधाई संदेश देते सरकार के महत्व पूर्ण योजनाओ को घर घर तक पहुंचाने आव्हान कार्यकर्ताओ से किया वही 1नवम्बर के दिन समर्थन मूल्य मे धान खरीदी किये जाने को भूपेश बधेल को किसान हितैषी सरकार बताया वही उपस्थित कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा ,जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेस्वरी वर्मा ,जनपद अध्यक्ष तिल्दा सुमन देवव्रत नायक ने भी उपस्थित लोगो को मंच से दिवाली की बधाई देते प्रदेश मे आम लोगो के खुसहाली की कामना की इस अवसर पर धरसींवा व खरोरा ब्लॉक क्षेत्रान्तर्गत समस्त बूथ सेक्टर जोन प्रभारी, ब्लॉक कॉंग्रेस से समस्त पदाधिकारीगण, निर्वाचित जनप्रतिनिगण ( सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य), महिला कांग्रेस , युवा कांग्रेस, किसान कांग्रेस , मजदूर कांग्रेस, एन एस यू आई , सम्म्मनित वरिष्ठजन,राजीव युवा मितान क्लब से सदस्य गण ,गोठान समिति सदस्य एवम समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।