कचना धूरवा कॉलेज में छात्र संघ शपथ ग्रहण एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

कचना धूरवा कॉलेज में छात्र संघ शपथ ग्रहण एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन

 कचना धूरवा कॉलेज में छात्र संघ शपथ ग्रहण एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन



सांस्कृतिक कार्यक्रम में जम कर थिरके युवा कॉलेज छात्र छात्राए


छुरा:-

 नगर के निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय में गत दिवस छात्र संघ मनोनयन हुआ था जिसका, प्रवेश उत्सव के दौरान शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम पूर्व छात्र छात्राओं की आतिथ्य में संपन्न हुआ।




 महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश साहू की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व छात्रा एवं वर्तमान जनपद अध्यक्षा श्रीमती टोकेशवरी मांझी रही।वही पूर्व छात्र योगाचार्य पोखन ठाकुर, जनपद सदस्य जागृति ठाकुर, सरपंच हेमंत ठाकुर, सरपंच श्रीमती मंजू ध्रुव,भोगेंद्र ठाकुर,सरपंच भाव सिंग ध्रुव, सरपंच मनोज ठाकुर, देवेंद साहू सभी पूर्व छात्र - छात्राए बतौर विशेष अतिथि के रूप में विराज मान थे।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।प्राचार्य डॉ साहू ने छात्र संगठन पदाधिकारियों को पद एवं निष्ठा पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने की शपथ दिलाई। जनपद अध्यक्षता टोकेश्वरी ने अपने छात्र जीवन का अनुभव ,अभाव में भी महाविद्यालय स्थापना में छात्र छात्राओं का योगदान  को सभी के सामने रखे। वही सभी अतिथियों ने अध्ययन काल में महाविद्यालय में बिताए समय को याद करते हुए अनुभव साझा किए। तत्पश्चात सभी संकायों के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम को नया रूप देकर सभी अतिथियों को उत्साह से भर दिए। सभी ने अपने ही कॉलेज में ,अपने ही प्राध्यापको से मिलकर हर्ष व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण व कार्यालयीन स्टॉप उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads