ब्रह्माकुमारीज़ खड़मा में दीपावली पर स्नेह मिलन कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज़ खड़मा में दीपावली पर स्नेह मिलन कार्यक्रम
छुरा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ओमशांति भवन खड़मा में दीपावली हर्षोल्लास से मनाई गई। विश्वविद्यालय सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मकुमारी अंशु बहन ने सेवाकेंद्र में आए हुए सभी भाई बहनों को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ये त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न के रूप में मनाया जाता है। हमें प्रभु श्री राम चंद्र जी के आदर्शों पर चलना चाहिए।
माउंट आबू राजस्थान से पहुंचे ब्रह्माकुमार द्वारिका भाई ने सभी को दीपावली की शुभ कामनाएं देते हुए दीपावली की आध्यात्मिक रहस्य बताए उन्होंने कहा की प्राचीन समय में परिवार की मर्यादा यह थी कि प्राण जाए पर वचन न जाए। परिवारों ने इस परंपरा को निभाया भी, उन्होंने कहा कि हमें हमेशा प्रभु का स्मरण करते हुए अपने विकारों का त्याग करना चाहिए। इस मौके पर बीके भाई बहनों ने दीप प्रज्वलित कर आत्म रूपी दीपक को सदा जागृत रखने के लिए महाज्योति परम पिता परमात्मा की याद में रहने का संकल्प लिए वही आतिशबाजी कर दीपोत्सव का आनंद लिए। इस मौके पर बीके गोविंद भाई,हेमलाल यादव,उपेंद्र चंद्राकर , अलख राम भाई, तेजस्वी भाई, नैना साहू,यादराम साहू,केशर माता जी हेमिन माता, बी के चंद्रिका बहन,गौरी माता,राधिया माता सहित आस पास के गीता पाठशाला से आए हुए संस्था के सदस्य गण उपस्थित रहे।