अंचल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देती स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल
अंचल में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देती स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल
तेजस्वी /छुरा
प्रदेश भर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत संचालित स्कूलों में से गरियाबंद जिले के छुरा तहसील में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल अंचल में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए मिसाल कायम कर रहा है। पीछले सत्र से संचालित इस स्कूल से आसपास के बच्चों को सुनहरे भविष्य के लिए राह प्रशस्त करने का काम बखूबी हो रहा है।
ज्ञात हो की विकासखण्ड छुरा में कक्षा पहली से लेकर बारहवीं तक कक्षाएं संचालित हो रही है जिसमें प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए ऊर्जावान शिक्षक न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अपितु खेल, साहित्य एवं कला के क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत हैं। यहां बच्चों के सह संज्ञानात्मक विकास के लिए प्रत्येक शनिवार को बैगलेस डे क्रियाकलाप के तहत भाषण प्रतियोगिता, चित्रकारी, वाद-विवाद, रंगोली सृजन, कविता एवं कहानी वाचन, सृजनात्मक लेखन, स्वास्थ्य संबंधित वर्कशॉप एवं सुरक्षा संबंधित वर्कशॉप के आयोजन के साथ साथ अन्य रचनात्मक क्रियाकलाप से बच्चों की पढ़ाई में रोचकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
बच्चों को उनके रुचि अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में अवसर प्रदान करने का ही परिणाम है कि विद्यालय से इस वर्ष संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खेल में 40 बच्चों की टीम एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में 15 बच्चों की टीम ने अपने हुनर का लोहा मनवाया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतू खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम मिलाकर कुल 14 बच्चों का चयन हुआ है। शैक्षणिक क्षेत्र में गत सत्र में प्रयास स्कूल हेतु विद्यालय के 6 तथा इस सत्र 6 मेधावी छात्र छात्राओं का चयन हुआ था। साथ ही एकलव्य विद्यालय हेतु आयोजित परीक्षा में भी विद्यालय के बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर चयन सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था।
उम्मीद है कि गैर-शैक्षणिक क्रियाकलापों के साथ साथ शैक्षणिक गतिविधियों में भी विद्यालय के बच्चों की मेहनत रंग लाएगी और वे आगामी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाकर अंचल को गौरवान्वित करेंगे।