भाजपा के युवा नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू के जन्म दिन पर डेढ सौ से अधिक युवाओं ने रक्तदान का लिया संकल्प! - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भाजपा के युवा नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू के जन्म दिन पर डेढ सौ से अधिक युवाओं ने रक्तदान का लिया संकल्प!

 भाजपा के युवा नेता एवं समाजिक कार्यकर्ता रुपसिंग साहू के जन्म दिन पर डेढ सौ से अधिक युवाओं ने रक्तदान का लिया संकल्प! 





क्षेत्रवासियों ने भी सास्कृतिक कार्यक्रम का रखा आयोजन 






फिंगेश्वर !

 मांडव ऋषि आश्रम (बाबाकुटी) ग्राम मड़वाडीही ग्राम पंचायत बिजली विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू का जन्मदिन 12 अक्टूबर दिन बुधवार समय सुबह 9:30 बजे से 5:00 बजे तक धूमधाम से मनाया जाएगा यह आयोजन आपका ही युवा मित्र मंडल जिला गरियाबंद द्वारा रखा गया है उक्त कार्यक्रम का निम्न प्रकार है श्री साहू सबसे पहले सुबह 10:00 बजे फिंगेश्वर स्थित मां मौली माता मंदिर जाकर अपने कार्यकर्ता एवं समर्थक के साथ पूजा अर्चना कर दीर्घायु जीवन उज्जवल भविष्य एवं क्षेत्र के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद लेंगे साथ ही 11:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में पहुंचकर भर्ती मरीजों को फल वितरण एंव कुशल क्षेम जानने के तत्पश्चात 11:30 बजे बाबा कुटी आश्रम मे मुख्य मार्ग  से आश्रम तक उनके समर्थक द्वारा राउत नाचा बाजा गाजा, आतिशबाजी,फूल माला के साथ स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे पहुंचकर सबसे पहले गौ माता का पूजा अर्चना कर रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ करेंगे साथ ही मोर पिरोहील सांस्कृतिक कार्यक्रम  का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे साथ ही दोपहर 2:00 से 3:00 तक दिव्यांग भाई-बहनों का श्रीफल एवं गमछा भेंट कर सम्मान करेंगे! 




बधाई देने आने वाले सभी गणमान्य नागरिक एवं समर्थकों के लिए भोजन की व्यवस्था रखा गया अभी तक उक्त रक्तदान शिविर में इस अंचल के करीब 150 युवक युवती ने रक्तदान देने के लिए अपना पंजीयन कराया है साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के लिए लगभग 130 के आसपास जरूरतमंद ग्रामीणों ने इलाज कराने की सहमति दी है यह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मित्र मंडल के सभी सदस्य लगातार तैयारियों में लगे हुए हैं साथ ही युवा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर में भाग लेकर जरूरतमंद मरीजों को लगने वाली  खून की आवश्यकता को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की एवं उक्त शिविर में स्वास्थ्य शिविर का जरूरतमंद मरीजों को लाभ उठाने की अपील किया गया है ,यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रामाधार साहू, मोती निषाद, ओम प्रकाश साहू, जीवन साहू, गजेंद्र निषाद,टीकेश साहू, गंगादीन साहू, सहित विभिन्न युवा ग्रामवासियों   ने जानकारी दी है!

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads