आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू को पितृ शोक
सोमवार, 10 अक्टूबर 2022
Edit
दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू को पितृ शोक
गोबरा नवापारा
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष विपिन साहू एवं वर्तमान में दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष के पिताजी श्री सखाराम साहू जी 98 वर्षीय का आकस्मिक निधन हो गया जिसके कारण साहू जी एवं परिवार वालों को विधि के विधान के आगे नतमस्तक होना पड़ा और शोक संतप्त है इस अवसर पर उनके शुभचिंतक एवं परिजन लोग परलोक गमन वासी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करते हुए इस अवसर पर गोबरा नवापारा राजिम से भामाशाह साहू सद्भाव समिति के सचिव डॉ रमेश कुमार सोनसायटी की भी उपस्थिति रही एवं श्रद्धा सुमन पुष्पांजलि अर्पित किए 17 October सोमवार को तालाब का कार्यक्रम रखा गया है
Previous article
Next article