*शुभांषू साहू निर्वाचित हुए आरंग विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष*
*शुभांषू साहू निर्वाचित हुए आरंग विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष*
आरंग
युवक कांग्रेस के संगणनात्मक चुनाव में आरंग विधानसभा के सक्रिय युवा नेता शुभांषू साहू आरंग विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।
शुभांषू साहू ने क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री डाॅ शिवकुमार डहरीया जी का आभार प्रकट कर कहा माननीय मंत्री जी ने मुझ पर जो विश्वास जताया था उस विश्वास को मेरे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूरा किया है। चुनाव के दौरान पार्टी के पदाधिकारियों और वरिष्ठों का मार्गदर्शन मिला जिसका प्रतिफल सबके सामने हैं
इसी तरह आरंग विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर सतेंद्र चेलक,ललित गायकवाड़,समीर गोरी,ओमप्रकाश ध्रुव,कृष्णा कुमार साहू,प्रीति मिश्रा
महासचिव- पोषण साहू,चंद्रशेखर साहू,हेमा मीरी,जितेंद्र चतुर्वेदी,ईश्वर पटेल, निखिल वर्मा,धर्मेंद्र साहू,खुशबू जलक्ष्त्रि , हेमलता साहू, बसंती साहू,बबिता मारकंडे,रूपाली साहू, जनक लोधी, बने शुभांषु साहू के अध्यक्ष बनने पर क्षेत्र के युवाओं में हर्ष का माहोल बना हुआ है।