*आईएसबीएम विवि छुरा में 61 वाँ नेशनल फार्मेसी सप्ताह का आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*आईएसबीएम विवि छुरा में 61 वाँ नेशनल फार्मेसी सप्ताह का आयोजन*

 *आईएसबीएम विवि छुरा में 61 वाँ नेशनल फार्मेसी सप्ताह का आयोजन* 



तेजस्वी /छुरा-

आईएसबीएम युनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी के द्वारा  नेशनल फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता  का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

             इस कार्यक्रम के प्रबंधन के लिए स्कूल ऑफ फार्मेसी के विभागाध्यक्ष द्वारा किया गया । जिसमें विद्यार्थियों ने अलग-अलग मॉडलों  जैसे हाॅस्पिटल, स्कीन, जंतु कोशिका, हृदर संचरन तंत्र,  संवेदी अंग, कंकाल तंत्र, अंत:स्त्रावी तंत्र, माॅडल बनाया गया।

                विश्वविद्यालय के कुलसचिव  ने मॉडल एवं पोस्टर से संबंधित प्रश्न पूछा एवं सुझाव दिया तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता के द्वारा छात्र -छात्राओं का मनोबल बढ़ाया गया ।  मॉडल में  प्रथम पुरस्कार - यश शर्मा व युगल रात्रे, द्वितीय पुरस्कार - टिकेंद्र,खिलेन्द्र व चंद्रहास, तृतीय पुरस्कार- काजल ध्रुव है। 

पोस्टर में प्रथम पुरस्कार - लुपाक्षी व शीरिन , द्वितीय पुरस्कार - अनन्या व अनुष्का, तृतीय पुरस्कार- तरूण ध्रुव एवं सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया  । 









            कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रमुखतः से स्कूल ऑफ फार्मेसी के सभी प्राध्यापकों एवं प्रयोगशाला सहायकों का विशेष सहयोग रहा। सफल  आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति एवं अकादमिक अधिष्ठाता ने प्रोत्साहित किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads