पोंड मे हो रहे नाली निर्माण मे कितनी है भ्रष्टाचार,टूटने पर लगा कितनी मजबूत बना नाली, ठेकेदार और निर्माण ऐजेंसी की मिलीभगत, होंगी शिकायत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पोंड मे हो रहे नाली निर्माण मे कितनी है भ्रष्टाचार,टूटने पर लगा कितनी मजबूत बना नाली, ठेकेदार और निर्माण ऐजेंसी की मिलीभगत, होंगी शिकायत

 पोंड मे हो रहे नाली निर्माण मे कितनी है भ्रष्टाचार,टूटने पर लगा कितनी मजबूत बना नाली, ठेकेदार और निर्माण ऐजेंसी की मिलीभगत, होंगी शिकायत



पोंड-चम्पारण(अभनपुर)


सरकार द्वारा ग्रामीणों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाए लगातार चलाते हैं पर  ठेकेदार और निर्माण एजेंसी व पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा  सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों में लगातार नियमितता और भ्रष्टाचार उजागर होते  आये है  साथ ही ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं को बने पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा नजअंदाज के चलते अपने निजी स्वार्थवस जनहित को दरकिनार करते गुणवत्ताहीन निर्माण करते है।






यही नजारा अभनपुर के ग्राम पोंड मे देखा गया जहाँ निर्माण नाली मे ऊचाई की ओर लगभग डेढ़ फिट की दुरी पर छड़  लगाए गये है और ऊपर नाली मे ढलाई किये छड़  तो मजबूती के हिसाब से नहीं के बराबर है  जो धसकने के पता लगा।

वही इसकी शिकायत उच्च अधिकारियो को ग्रामीणों द्वारा किये जाने की खबर मिली है।

वही ग्राम पोंड मे बन रहे उची पानी टंकी मे जो की 40 फिट की ऊचाई है पर बहुत ही पतले छड़  लगाए जा रहें  इस तरह लगातार निर्माण कार्य मे अनियमितता हो रहे है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads