-नाबालिग छात्रा का शव मिला तालाब मे, पुलिस मामला दर्ज कर जुटी मामला की पतासाजी मे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

-नाबालिग छात्रा का शव मिला तालाब मे, पुलिस मामला दर्ज कर जुटी मामला की पतासाजी मे

 -नाबालिग छात्रा का शव मिला तालाब मे, पुलिस मामला दर्ज कर जुटी मामला की पतासाजी मे 

-


-सुरेन्द्र जैन/धरसीवा



-निमोरा गांव की छठवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा का शव करीब 3 किलो मीटर दूर धनेली गांव के होटल धनराज के सामने हाइवे के दूसरी तरफ स्थित तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई .....सर्वाधिक व्यस्त रहने वाले रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित बंधवा तालाब में सर्वप्रथम मजदूरी करने जा रही महिलाओं ने शव को देखा......सूचना मिलते ही सीएसपी उरला राजीव शर्मा मौका मुआयना करने पहुचे उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.....मृतिका के पिता दुलेश्वर साहू ने बताया कि उनकी चार बेटियों में मृतका दुसरे नम्बर की थी पढ़ने में भी होशियार थी कोई टेंशन भी नहीं था और धनेली तो उसका आना जाना भी नहीं था मंगलवार शाम जब वह किराना सामान लेने गये तभी से छात्रा गायब थी बुधवार को मृतका के दादाजी के दशगात्र में सभी व्यस्त रहे बंजारी चौकी में गुमशुदगी की  सूचना दी ओर गुरुवार को गांव से 3 किलो मीटर दूर तालाब में शव मिला..... चूंकि मामला एक नाबालिग छात्रा से संबंधित है इसलिए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी फिलहाल शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेज दिया है...



Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads