*देवरी में हुई थी दिल दहलाने वाली घटना* *एक साथ एक घर से निकली थी तीन तीन अर्थियां*
बच्चो की हत्या कर आत्महत्या करने वाले मृतक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज
*देवरी में हुई थी दिल दहलाने वाली घटना*
*एक साथ एक घर से निकली थी तीन तीन अर्थियां*
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
तीन माह पूर्व 7 अगस्त को धरसीवा थाना के देवरी में एक साथ एक माह
मकान से दो बच्चों सहित पिता का शव बरामद होने के मामले में पुलिस विवेचना पुयर्न हो गई है इस मामले में पुलिस ने मृतक के खिलाफ बच्चों की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
टीआई शिवेंद्र सिंह राजपुर ने बताया कि
धरसीवा के मर्ग क्रमांक 141/2022 धारा 174 द०प्र०सं० के मृतिका कु० रागिनी साहू उम्र 6 वर्ष व मर्ग क्रमांक 142/2022 धारा 174 द0प्र0सं0 के मृतक अमित साहू उम्र 9 वर्ष की मर्ग जांच की गई गवाहो के कथन, पीएम रिपोर्ट संपूर्ण मर्ग जांच के आधार पर पाया गया कि मृतक रामेश्वर साहू की पत्नि रानू साहू उसे छोड़कर चली जाने से गुस्से मे आकर मृतक रामेश्वर साहू ने अपनी नाबालिक पुत्री रागिनी साहू व नाबालिक पुत्र अमित साहू की हत्या करने की नियत से दोनो नाबालिको को जबरन जहर सेवन करा दिया जिससे दोनो बच्चो की मृत्यु हो गयी एवं स्वयं जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। मर्ग जांच पर आरोपी रामेश्वर साहू व्दारा अपने दोनो बच्चो को जहर सेवन कराकर हत्या कर देना जो धारा 302 भादवि0 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था
मर्ग क्रमांक 141/2022 धारा 174 जा०फौ0 दिनांक 07.08.2022, मृत्यु का कारण जहर सेवन, सूचक का नाम व पता- सूर्यप्रकाश साहू पिता दुखुराम साहू उम्र 27 वर्ष सा0 वार्ड क्र0 13 मनोहरा रोड देवरी थाना धरसीवा जिला रायपुर की ओर से उप निरीक्षक विक्रांत सुरेश कुमार सिंह थाना धरसीवा जिला रायपुर छ0ग0, दिनांक घटना समय, 07.08.2022 के दोहपर 02.00 बजे के पूर्व, घटनास्थल- रामेश्वर साहू का मकान का
सूचक ईश्वर साहू के द्वारा थाना धरसिवा में मौखिक सूचना दिया गया कि इसका छोटा भाई रामेश्वर साहू पिता दुखूँ साहू उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम देवरी जो अपने पत्नी के भाग जाने के बाद दो बच्चों अमित साहू 09 वर्ष , रागिनी साहू 06 वर्ष को साथ लेकर अलग मकान में रह रहा था। सिलतरा में प्लांट में मज़दूरी का काम करता था, दिनांक 05/08/22 को डियूटी से आने के बाद अपने घर में था , दिनांक 07/08/22 को बंद घर से बदबू आने पर खिड़की से झाँककर देखने पर बेड में पड़े मिलने पर थाना में सूचना देना बताए है। मृतक अपने पत्नी के चले जाने से आहत था,उक्त जानकारी परिजनों के द्वारा दीं गयी है।