चिन्मय फाउंडेशन अभनपुर द्वारा 18 नवंबर से 27 नवंबर तक 9 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, कांग्रेस नेता रति राम साहू पहुँचे - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चिन्मय फाउंडेशन अभनपुर द्वारा 18 नवंबर से 27 नवंबर तक 9 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, कांग्रेस नेता रति राम साहू पहुँचे

चिन्मय फाउंडेशन अभनपुर द्वारा 18 नवंबर से 27 नवंबर तक 9 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, कांग्रेस नेता रति राम साहू पहुँचे



अभनपुर 

चिन्मय फाउंडेशन अभनपुर द्वारा 18 नवंबर से 27 नवंबर तक 9 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जहां अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों से करीब 60 क्रिकेट टीम भाग ले रहे हैं।

जीवन में सफलता पाने के लिए ऊंची सोच कड़ी मेहनत पक्का इरादा जैसी इन तीनों बातों को ध्यान में रखकर काम करें तो एक ऊंचाई तक जा सकते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं--रतिराम साहू



 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण ) के उपाध्यक्ष रतिराम साहू एवं मंडी सदस्य कामता यादव, जनपद सदस्य कमलेश टंडन, धीवर समाज प्रमुख वेदरराम धीवर, बबला यादव,नारायण यादव उपस्थित हुए इस अवसर पर रतिराम साहू चिन्मय  फाउंडेशन प्रमुख चिन्मय दावड़ा को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने सीआईटी महाविद्यालय के मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीण अंचलों के युवाओं में जो प्रतिभाएं हैं उन्हें उभारने का अवसर दिया है जो बहुत ही उल्लेखनीय सराहनीय कार्य है रतिराम साहू ने क्रिकेट टूर्नामेंट खिलाड़ी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बलवान राष्ट्र  वही होता है जिसकी तरुणाई सफल होती है जिसमें भविष्य के सपने होते हैं और और कुछ कर गुजरने का जज्बा होता है और वह तरुणाई वह जज्बा आप जैसे हमारे युवा पीढ़ी में है साहू ने आगे कहा कि वैसे नव युवकों का दिमाग उपजाऊ जमीन की तरह होता है उनमें उन्नत विचारों का बीज पल्लवित करने की जरूरत है उनके प्रतिभाएं हैं उनको उभारने का प्रयास करना चाहिए और यह प्रयास आज हमारे चिन्मय में फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है इसी तरह से और भी धार्मिक, सामाजिक, रचनात्मक कार्य किए जा चुके हैं आज जो टीम प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त किए उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान देकर युवाओं को रतिराम साहू ने कहा कि अपने जीवन में सफलता पाने के लिए ऊंची सोच कड़ी मेहनत पक्का इरादा रखना चाहिए क्योंकि किसी संत ने कहा है कि सफलता किसी को गिफ्ट में नहीं मिलती और नहीं लिफ्ट से मिलती है बल्कि अपने लक्ष्य में शिफ्ट होने पर मिलती है उनकी सोच कड़ी मेहनत पक्का इरादा जैसी बातों को ध्यान में रखकर काम करें तो एक ऊंचाई तक जा सकते हैं और अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।



 चिन्मय दावड़ा ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 27 नवंबर शाम 6:00 बजे समापन होगा तत्पश्चात खिलाड़ियों का तथा समाज प्रमुखों का भी सम्मान किया जावेगा रात्रि में जगराता का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads