सुंदरकेरा में शाला प्रबंधन विकास समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
सुंदरकेरा में शाला प्रबंधन विकास समिति उन्मुखीकरण प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न
राजिम
शाला प्रबंधन विकास समिति के सदस्यों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुंदरकेरा मे संपन्न हुआ,दो दिवसीय इस प्रशिक्षण के विविध सत्रों मे मास्टर ट्रेनर्स श्रवण कुमार साहू, कृष्ण कुमार जांगड़े एवम कन्हैया ध्रुव ने शाला विकास में समुदाय की सहभागिता,विद्यालय प्रबंधन,बस्ताविहीन पाठशाला, शाला विकास योजना निर्माण, विद्यालय में व्यवसायिक प्रशिक्षण,बच्चों एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति,जैसे विविध विषयों पर बहुत ही रोचक ढंग से चर्चा परिचर्चा के माध्यम से विषय रखे गए,प्रशिक्षण में उपस्थित सदस्यों ने बच्चों में भाषायी कौशल विकास एवम पालक जन जागरण हेतु एक दूसरे को प्रेरित का संकल्प लिया|
इस प्रशिक्षण मे एस एम सी सदस्यों की सहभागिता बहुत ही सराहनीय रहा इस प्रशिक्षण में प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति के भुनेश्वर साहू अध्यक्ष माध्यमिक शाला, कुमार साहू अध्यक्ष प्राथमिक शाला,देवा यादव अध्यक्ष हाईस्कुल,भुनेश्वर साहू विधायक प्रतिनिधि, नत्थू साहू सामाजिक कार्यकर्ता, संजू साहू, गोवर्धन यदु,दीपक दीवाकर, हरिश्चंद्र तारक, प्रकाश टंडन,टोमेश्वरी साहू, सरस्वती सेन, भिरूबाई, देवकुमारी,सरस्वती साहू, अश्वनी साहू, टोमिन साहू, लोकेश्वरी साहू ने प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें अखिलेश जोशी संकुल समन्वयक सुंदरकेरा का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ| व्यवस्था मे कन्हैया कंसारी, मनोज साहू, धरम सिंह ध्रुव, सुधे राम ध्रुव, चंद्रकिरण ध्रुव, रेवती रमन गिलहरे एवम भोजन व्यवस्था में दोनों विद्यालय के मध्यानह भोजन समूह के महिला समूहों का विशेष योगदान रहा|