*कोरासी मे स्वास्थ्य शिविर में 380मरीजो का उपचार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*कोरासी मे स्वास्थ्य शिविर में 380मरीजो का उपचार*

 *कोरासी मे स्वास्थ्य शिविर में 380मरीजो का उपचार*



आरंग 

आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वास्थ्य मेला स्वास्थ्य शिविर आयोजन पूरे आरंग ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायतों में नवंबर माह भर किया जाना है जीसके अंतर्गत  ग्राम कोरासी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया गांव के सरपंच श्रीमती बबिता किशोर बंजारे मोहन साहू उमाशंकर साहू पूजा कर शिविर की शुरुवात की जिसमे 380 मरीजो का सम्पूर्ण जांच किया गया डॉ के एस रॉय के मार्ग दर्शन सभी ग्रामो में शिविर लगाया जाना डॉ रॉय ने  बताया कि शिवीर के लगने से गावो में लोगो मे स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता बढ़ा है बी पी शूगर के व मोतियाबिंद टी बी जांच के लिए 20 लोगो का सेम्पल गया गर्भवती माताओ की HIV ,HB, sikling जांच किया जिसमे प्रमुख रूप से सेक्टर नोडल श्रीमती पुष्पलता चंद्राकर सेक्टर सुपर वायजर परस राम साहू अश्वनी साहू ख़िलानंद साहू (rho)लीना देवांगन ओमलता साहू नेहा साहू(cho) मितानिन संगीता पटेल मिना सेन शुशीला साहू प्रभा साहूअमरीका साहू राधिका पटेल उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads