बाबा गुरु घांसीदास जी का शुभ सन्देश भारत ही नहीं अपितु दुनिया को जोड़ने वाला-विधायक अनिता शर्मा - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बाबा गुरु घांसीदास जी का शुभ सन्देश भारत ही नहीं अपितु दुनिया को जोड़ने वाला-विधायक अनिता शर्मा

 बाबा गुरु घांसीदास जी का शुभ सन्देश भारत ही नहीं अपितु दुनिया को जोड़ने वाला-विधायक अनिता शर्मा



    सुरेन्द्र जैन/धरसीवा

  धरसीवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा कि सन्त शिरोमणी बाबा गुरु घांसीदास जी का शुभ सन्देश "मनखे मनखे एक समान" भारत ही नहीं अपितु इस सारी दुनिया को आपस मे जोड़ने वाला है।





    रविवार को गिरौदपुरी धाम सर्वधर्म  पदयात्रा में शामिल हुई धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा को बाबा गुरु घांसीदास जी ने जो शुभ सन्देश दिया उसका अर्थ यही है कि सभी मनुष्य एक समान हैं हमें आपस मे कभी किसी से द्वेष भावना नहीं करनी चाहिए कोई छोटा नहीं कोई बड़ा नहीं सब मनुष्य बराबर हैं उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घांसीदास जी बहुत दयावान थे वह सभी जीवो पर दया करते थे इसलिए उन्होंने वलि प्रथा का विरोध किया मांस मदिरा को कभी अपने पास नहीं आने दिया आज भारत ही नहीं बल्कि पूरे संसार को उन्ही के आदर्शों को जीवन चर्या में अपनाने की जरूरत है तभी हनारा देश ओर दुनिया को एक सूत्र में जोड़ने में सफलता मिलेगी।

   छत्तीसगढ़िया सर्व समाज के नेतृत्व में आयोजित गिरौदपुरी धाम पदयात्रा सेजबहार से बाबा गुरु घासीदास जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम के लिए जा रही है पदयात्रा मे धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा सुबह दोंदेखुर्द से इस पदयात्रा में शामिल हुई और बाबा गुरु घासीदास जी का आशीर्वाद लेकर क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।

इस अवसर में विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने आगे कहा कि गुरु घासीदास जी के संदेश सदैव अमर हैं  इस पदयात्रा में सर्व समाज से आह्वान करती हूं की इस पदयात्रा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads