*नंद घर नवागांव रायपुर में डॉ. भावना सिरोही द्वारा हेल्थ टॉक एवम नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*नंद घर नवागांव रायपुर में डॉ. भावना सिरोही द्वारा हेल्थ टॉक एवम नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन*

 *नंद घर नवागांव रायपुर में डॉ. भावना सिरोही द्वारा हेल्थ टॉक एवम नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन*



अभनपुर 

नंद घर परियोजना, जो कि अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की एक सामाजिक पहल है। जिसके अंतर्गत शासकीय आंगनबाड़ियों को नंद घरों में परिवर्तित कर शिक्षा,स्वास्थ्य,पोषण और सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में उन्नत कार्य किए जाते हैं।




इसी तारतम्य में आगे बढ़ते हुए स्वास्थ्य क्षेत्र को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 5 नवंबर 2022 को रायपुर स्थित नंद घर नवागांव - 01 में डॉक्टर भावना सिरोही, मेडिकल डॉक्टर, बालको मेडीकल सेंटर रायपुर द्वारा 45 महिलाओं एवम अन्य लाभार्थी के  मध्य कैंसर जागरूकता को लेकर हेल्थ टॉक दिया गया। इस हेल्थ टॉक का उद्देश्य महिलाओं एवं पुरुषों में कैंसर के प्रारंभिक लक्षण,उनकी रोकथाम एवं इलाज हेतु जागरूक करना था। 


हेल्थ टॉक के उपरांत लाभार्थियों के लिए नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच परामर्श भी रखा गया था जिसमें बाल्को मेडिकल सेंटर से डॉ, वेणुगोपाल पाल, डॉ आनंद शर्मा और डॉ मोहम्मद इरशाद द्वारा लाभार्थियों को नि:शुल्क कैंसर परामर्श एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ साथ दवा वितरण भी किया गया। इस आयोजन में कुल 192 लाभार्थियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। 


शिविर में सफल बनाने एवं आवश्यक सहयोग हेतु श्री हरप्रीत सिंह भारी द्वारा बीएमसी के विषय में सविस्तार जानकारी दिया गया जिसमें हॉस्पिटल में उपलब्ध सेवाओं को सभी लाभार्थी के द्वारा सराहा गया।


उक्त स्वास्थ्य शिविर के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के नंद घर आंगनबाडी कार्यकर्ता हीरा बाई साहू और सहायिका तारीका सेन, पार्वती साहू, खेमिन साहू, अंजनी साहू  का पूरा सहयोग रहा।


ग्राम के सरपंच श्री भागवत साहू ने शिविर के दौरान पूरा मार्गदर्शन एवं आवष्यक सहयोग प्रदान किया।


नंद घर परियोजना के ऑपरेशनल पार्टनर जनमित्रम की ओर से पूरे कार्यक्रम का निर्वहन परियोजना के असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर पंकज वर्मा द्वारा किया गया। साथ ही रायपुर क्षेत्र के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर्स धर्मेन्द्र साहू ,पारक साहू, साक्षी चंद्राकर,हितेश साहू, तुकेश्वर साहू,दीपक चंद्राकर,धात्री साहू संजना यादव, पूजा मानिकपुरी की भी अहम भूमिका रही।


कार्यक्रम के उपरांत समस्त ग्रामीण माताओ बहनों बुजुर्गों सभी को  स्वास्थ्य की प्रति प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए शिविर का समापन किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads