CRPF 211 वी बटालियन द्वारा श्री संजीव रंजन ( कंमाडेण्ट ) के नेतृत्व में अधिकारियो तथा जवानो द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया,लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147 वी जंयती और निकाली बाइक रैली
CRPF 211 वी बटालियन द्वारा श्री संजीव रंजन ( कंमाडेण्ट ) के नेतृत्व में अधिकारियो तथा जवानो द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया,लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147 वी जंयती और निकाली बाइक रैली
नवा रायपुर
स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने वाले एंव भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147 वी जंयती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के द्वितिय श्रृखंला के अतंर्गत दिनांक 30/10/2022 को 211 बटालियन केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल रायपुर ( छ 0 ग 0 ) के द्वारा श्री संजीव रंजन ( कंमाडेण्ट ) के नेतृत्व में अधिकारियो तथा जवानो द्वारा हर्षोल्लास के साथ ' भारत माता की जय ' एंव वंदे मातरम के उदघोष के साथ वाहिनी मुख्यालय से खंडवा गॉव एंव वापसी तक तिरंगा के साथ मोटर साईकिल रैली निकाला गया ।
रैली को खंडवा गाँव पहुंचते ही बड़ी संख्या में वहाँ के ग्रामवासी , महिलाये , स्कूली बच्चे तथा वहाँ के अध्यापक श्री गुलशन कुमार एंव गजेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में रैली को श्रीफल एंव कलम भेंट कर स्वागत किया गया तथा बड़े हर्षोल्लास के साथ रैली में शामिल होकर देशभक्ति का नारे लगाते हुए पूरे गाँव का भ्रमण किया गया जिसमें विशेषकर स्कूली बच्चों में उत्साह बहुत उच्च कोटि का पाया गया । रैली में शामिल स्कूली बच्चो को चॉकलेट एंव मिठाईया वितरित किया गया तथा ग्रामवासियों के साथ जलपान किया गया । रैली को सम्बोधित करते हुए श्री संजीव रंजन ( कंमाडेण्ट ) कहा की आज भारत इतना शक्तिशाली एंव समृद्धि राष्ट्र बन पाया है जिसका पुरा श्रेय सरदार वल्लभ भाई पटेल को जाता है , उन्होने बताया की आजादी के बाद देश कुल 500 से अधिक तो रियासतों में बंटा हुआ था जिसका विलय कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अखंड भारत का निर्माण किया था । अंत में रैली में बढ़ चढ़ कर शामिल होने के लिए खंडवा गाँव के ग्रामवासीयो को कमाडेण्ट -211 बटालियन द्वारा आभार व्यक्त किया गया एंव उन्हे राष्ट्रीय एकता एंव अखंडता को अक्षुण बनाये रखने का संदेश देने का प्रयास किया गया । • खंडवा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक गजेन्द्र वर्मा ने केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के कार्यो की सराहना करते हुए इस रैली के आयोजन के लिए कंमाडेण्ट 211 वाहिनी के o रि ० पु o बल को अभार व्यक्त किये । उक्त रैली में श्री नीरज कुमार उप कंमाडेण्ट , श्री संजीब कुमार भोई सुबेदार मेजर , आर . के . रोहिला निरीक्षक तथा 211 वी वाहिनी के जवान शामिल हुए ।