शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर में मासिक यूनिट टेस्ट के साथ सम्पन्न हुआ सत्र गत परीक्षा वर्ष 2022 संपन्न
शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर में मासिक यूनिट टेस्ट के साथ सम्पन्न हुआ सत्र गत परीक्षा वर्ष 2022 संपन्न
स्कूली भवन में परीक्षाएं देते शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर के छात्र छात्राएं।
महेंन्द्र सिंह ठाकुर
कम स्टॉप, भवन की कमी इसके साथ संसाधनों का अभाव लेकिन इच्छा शक्ति और कर्मठता के आगे यह सब सुविधाएं निम्न हो जाती है और शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर जिला गरियाबंद छत्तीसगढ़ के प्राचार्य टी. एस. सोनवानी के कुशल निर्देशन में 530 के लगभग छात्र-छात्राओं ने मासिक यूनिट टेस्ट के साथ दिनांक 25 नवंबर से 30 नवंबर 22 तक सुबह 8:30 बजे से लेकर सुबह 11:30 बजे तक सत्रगत परीक्षा दिए।।
नियमानुसार शैक्षणिक सत्र पूरा करने वाला प्रथम महाविद्यालय.... नियमानुसार समस्त शैक्षणिक सत्र पूरा करने वाला यह संभवत गरियाबंद जिले का प्रथम कॉलेज है जहां स्वयं का ना तो भवन है ,ना तो पर्याप्त स्टाफ है ,इसमें प्राचार्य सोनवानी एवं कॉलेज के सहायक प्राध्यापक , अतिथि प्राध्यापक महेंद्र कुमार साहू, सनत कुमार, दीपेंद्र कुमार ,प्रेमलाल सोरी डॉक्टर रेख चंद्र दंता, गुलशन यादव, सुश्री त्रिवेणी सेन, दुर्गेश कुमार, ओम प्रकाश। विवेक यादव लैब असिस्टेंट फाल्गुन सिह नागेश कार्यालय प्रमुख, नवीन कुमार कार्यालय सहायक का विशेष योगदान रहा।
मीडिया के माध्यम से छात्र छात्राओं का छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बच्चों के"कका" भूपेश बघेल से कॉलेज की बिल्डिंग और संसाधन प्रदान करने की मार्मिक अपील..... परीक्षा के समय विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर ने स्वयं देखा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला के पांच कमरे जिसमें एक एक कमरे में 90 से 100 छात्र छात्राओं को कैसे सीटिंग अरेंजमेंट कर किसी तरह परीक्षा संचालित की जा रही थी बेंच में दाएं बाएं बैठकर 3 घंटे झुक कर लिखना कितना कष्टकारी है यह तो देखने से पता चलता है यहां सभी बच्चों की उपस्थिति 75% से अधिक है और इन्होंने परीक्षा के बाद विशेष संवाददाता के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इनके प्रिय "कका" भूपेश बघेल से अपील करते हुए कहा- कका हम भी अपने कैरियर के प्रति बेहद गंभीर हैं यहां से भी ढेर सारी प्रतिभाएं निकल रही है लेकिन हम कालेज छात्र छात्राओं को मूलभूत सुविधा मे कॉलेज भवन, पर्याप्त स्टाफ और खेल का मैदान दिलवा दीजिए हम वादा करते हैं अपने क्षेत्र और छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन हर क्षेत्र मेंकरेंगे- अपील करने वालों में -भवानी नेताम, चांदनी जगत, प्रतिज्ञा प्रधान, झरना जगत, बॉबी देओल, भूमिका नेताम, जितेंद्र यादव, ऋषिकेश बीसी ,मुराद अली, बाल कृष्णा सहित अनेक छात्र-छात्राएं शामिल थे।
।