नवापारा नगर के श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के द्वारा 31 दिसंबर को आदर्श सामूहिक विवाह पर 9 बेटियों का अनूठा विवाह - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नवापारा नगर के श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के द्वारा 31 दिसंबर को आदर्श सामूहिक विवाह पर 9 बेटियों का अनूठा विवाह

 नवापारा नगर के श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के द्वारा 31 दिसंबर को आदर्श सामूहिक विवाह पर  9 बेटियों का   अनूठा विवाह



नवापारा (राजिम)

श्री सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के द्वारा 31 दिसंबर शनिवार को आयोजित होने वाले आदर्श सामूहिक विवाह पर नगर में हर चौक चौराहे पर एक ही चर्चा की 9 बेटियों का विवाह  अनूठा होगा।

इस समिति के संस्थापक राजू काबरा,अध्यछ धरम साहू,प्रभारी रूपेंद्र चंद्राकर एक दिन में 3 से 4 मीटिंग ले रहे तो एक ओर  श्री सालासर हनुमान चालीसा समिति के सदस्य गण घर घर जाकर बारात में चलने एवम हनुमान चालीसा में शामिल होने आमंत्रण पत्र बांट रहे।



संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि नगर एवम बाहर से इस आयोजन के लिए भरपूर सहयोग मिल रहा है।

ये जो 9 बेटियां है आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है।

जिसमे 3 तो नगर की बेटिया  है  जो विदा होगी एवम 1 नगर की बहु बनकर आएगी।

बारात प्रारम्पिक रूप से बैलगाड़ी में निकलेगी ,जिसके साथ सांस्कृतिक मंडलियां नृत्य करते स्वागत करते चलेगी।

जिसमे बाराती के रूप में में नगर एवम बाहर से भी लोग बारात में शामिल होंगे।

इस आयोजन के प्रति नगरवासियों में काफी उत्साह का वातावरण देखा जा रहा है।

यह आयोजन नगरवासियों के एवम समिति के कार्यो को जानने वालों भक्तों के सहयोग से किया जा रहा है।


इस बारात का स्वागत नगर में कई स्थानों पर होगा।

नगर भृमण के बाद राधा कृष्ण मंदिर में अलग अलग वेदी पर ब्राम्हण मंत्रोच्चर के साथ विवाह संपन्न करावेंगे।

समिति ने नगरवासियों से अपनी इन बेटियों के विवाह में शामिल होने की अपील की है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads