*सर्द रात में अलाव जलाकर सड़क की मांग को लेकर आंदोलन का 75वाँ दिवस मनाए आंदोलनकारी* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सर्द रात में अलाव जलाकर सड़क की मांग को लेकर आंदोलन का 75वाँ दिवस मनाए आंदोलनकारी*

 *सर्द रात में अलाव जलाकर सड़क की मांग को लेकर आंदोलन का 75वाँ दिवस मनाए आंदोलनकारी*



*संघर्ष का अब केंद्र बिंदु बना कलारतराई चौक*

*भारी वाहनों का प्रवेश निषेध एवं सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन का पालन करना ही होगा-: हिरेंद्र साहू*



*जितेंद्र महमल्ला/धमतरी*  


कोलियरी ,खंरेगा,दोनर,जोरातराई जर्जर मार्ग के निर्माण एवं चौड़ीकरण हेतु चलाए जा रहे आंदोलन का कल 75 व दिवस रहा जिसके तहत संघर्ष का केंद्र स्थल ग्राम दर्री से विस्तारित करते हुए कलारतराई चौक मैं किया गया है जहां आंदोलन से जुड़े हुए युवाओं द्वारा प्रतिदिन युवाओं के अलग-अलग जत्थे का कार्य विभाजन कर रात को पहरेदारी करने का निर्णय लिया गया है सर्द रात में युवा वर्ग का जज्बा एवं साहस देखते ही बना जाए अलाव जलाकर रात भर सड़क पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किए जाने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है लेकिन उसे पालन कराने की जिम्मेदारी क्षेत्र के युवा वर्ग उठाए हुए हैं साथ ही गांव गांव के ग्रामीण विकास समिति एवं पंचायतों ने निर्णय लिया है कि सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार महानदी में अवैध रेत उत्खनन चैन माउंटेन मशीन के नाम से किसी भी हाल में नहीं करने दिया जाएगा चाहे उसके लिए क्षेत्रवासियों को जो भी कुर्बानी देना पड़े गौरतलब है कि कुछ खनिज माफिया राजनीतिक संरक्षण पाकर उक्त जनहितकारी आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोगों को भी समय आने पर समुचित जवाब देने का निर्णय ग्रामीणों द्वारा किया गया है। संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू ने कहा है कि रेत माफियाओं के दमनकारी नीति के आगे अब संघर्ष ही हमारा अंतिम रास्ता है जिसके लिए हम हर स्तर पर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं वहीं युवाओं को नेतृत्व कर रहे हैं परमेश्वर साहू एवं गौतम साहू ने कहा है कि क्षेत्र के लिए नासूर बने उबड़ खाबड़ सड़क का निर्माण हैं हमारे आंदोलन का प्रमुख एवं एकमात्र उद्देश्य जो इस भावना के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं उसे आगामी समय में इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads