किसान भारत ही नही अपितु संसार की रीढ़ हैं--किसान दिवस पर कांग्रेस ने किया किसानों का सम्मान
किसान भारत ही नही अपितु संसार की रीढ़ हैं--किसान दिवस पर कांग्रेस ने किया किसानों का सम्मान
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
भारत के पांचवे प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान दिवस के रूप में मनाते हुए जिला कांग्रेस व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने धान खरीदी केंद्रों में किसानो का सम्मान करते हुए मनाई।
इस अवसर पर ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने कहा कि आज ऐंसे महान नेता की जयंती है जो देश के पांचवे प्रधानमंत्री रहे जिनका जीवन किसानो को समर्पित रहा ऐंसे महान नेता चौधरी चरण सिंह जी सदा हमारे दिलों में अमर रहेंगे उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस नीत भूपेश सरकार किसानों की सरकार है किसानों की आर्थिक रीढ़ मजबूत करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी समर्पित भाव से काम कर रहे हैं।
*किसान भारत ही नहीं संसार की रीढ़*
किसानों के सम्मान समारोह में मोहदी गांव स्थित धान खरीदी केंद्र में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कहा कि किसान भारत ही नहीं अपितु सारे संसार की रीढ़ हैं जिस दिन ये रीढ़ टूट गयी संसार खत्म हो जाएगा इसीलिए जरूरी है कि हम सभी इस रीढ़ को मजबूत बनाएं अन्नदाताओं की आर्थिक रीढ़ मजबूत करेंगे तभी हम सभी मजबूत उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस नीत भूपेश बघेल जी की सरकार किसानों की सरकार है कर्जमाफी पच्चीस सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के माध्यम से भूपेश सरकार किसानों की आर्थिक रीढ़ मजबूत कर रही है।
*किसान बोले बढ़िया हैं मुख्यमंत्री भूपेश हम खुश हैं*
इस अवसर पर मोहदी धान खरीदी केंद्र में कुछ सियान किसानों से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जी की सरकार बहुत बढ़िया है हम खुश हैं पहले कभी किसी सरकार ने किसानों की चिंता नहीं कि लक़ीन भूपेश बघेल जी की सरकार कर्ज माफ की ओर पच्चीस सौ रुपये धान का समर्थन मूल्य दे रही है हम सभी खुश हैं हम सियान किसानों का उन्हें बहुत बहुत आशीर्वाद है किसानों ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चार किश्तों में धान का समर्थन मूल्य हर प्रमुख तिहार पर देते हैं इससे किसानों को साहूकारों से भी छुटकारा मिल गया है।