ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र नगरी की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन 49 वर्ष की उम्र मे हुआ देहावसान - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र नगरी की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन 49 वर्ष की उम्र मे हुआ देहावसान

 ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र नगरी की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन 49 वर्ष की उम्र मे  हुआ देहावसान 



नगरी

नगरी की राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी माधुरी बहन का 03दिसंबर 2022 को 49 वर्ष की उम्र मे को देहांत हो गया । खुशहाल परिवार डा फिरत राम साहू एवं सुशीला देवी के घर में 04 मार्च 1973 को उनका जन्म हुआ था । पढ़ाई लिखाई पूर्ण कर अपना जीवन प्रजापति ब्रह्माकुमारी संस्था के लिए 1995 में समर्पित कर दिया । सर्वप्रथम गुरूर सेवाकेंद्र  में सेवा देने के पश्चात  नगरी सेवा केंद्र की संचालिका बनी । वे स्वभाव से ही मृदुभाषी , मिलनसार थीं साथ ही गायन व लेखन मे परिपूर्ण थी । नगरी सेवा केंद्र के अंतर्गत 20 गीता पाठशाला का सफल संचालन कर ग्रामीण अंचल में सेवा की । राजयोग एंड रिसर्च फाउंडेशन के अंतर्गत 20 विंग बनाया । उसकी भी सेवा उन्होंने निरंतर की डाक्टर , नर्सो,ग्राम विकास समितियों , महिला जागृति पत्रकारों एवं युवाओं को भी प्रेरित किया।

समय - समय पर डाइट प्रशिक्षण में उद्बोधन देकर शिक्षकों के अंदर एक सकारात्मक सोच पैदा किया ब्रम्हाकुमारी सरिता बहन  धमतरी के निर्देशन में ये सब सफल कार्य किया ब्रह्माकुमारी नवनीत धमतरी , ब्रह्माकुमारी चंद्रप्रभा  , ब्रम्हाकुमारी भारती बूंदी (राजस्थान) तथा ब्रह्माकुमारी निरुपमा की छोटी मौसी थी ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads