भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती आरंग नगर मे सुशासन दिवस के रूप मे मनाया
भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी की जन्म जयंती आरंग नगर मे सुशासन दिवस के रूप मे मनाया
आरंग
पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भाजपा आरंग मंडल के वरिष्ठ नेताओ ने नेता जी चौक आरंग में जन्म जयंती पर ग़रीब महिला व पुरुषों को साड़ी व कंबल वितरण कर मनाया गया इस अवसर पर वक्ता गण पूर्व विधायक संजय ढीढी, नशामुक्ति आंदोलन के छः ग प्रभारी वेदराम मनहरे,वरिष्ठ नेता गणेश साहू ,ने अटल जी की जीवनी व महामानव व्यक्ति के ऊपर प्रकाश डालते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता व संपूर्ण भारत वर्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना प्रधानमंत्री चतुर्भुज सड़क योजना के माध्यम से भारत को जोड़ने का काम किया, अटल जीवन ज्योति के माध्यम एस गरोबों के घरों में प्रकाश की व्यवस्था किया।
इसी प्रकार से बहुत से जान कल्याणकारी योजनाओं को अपने प्रधानमंत्रीत्व काल का क्रियान्वयन कर देश के सर्वगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया वक्ताओं ने लोगो से अटल जी के विचारों को आत्मसात कर देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे यही अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी
जिसमे मुख्य रूप से चंदशेखर साहू,ध्रुव मिर्धा,वेदराम खूटे,अशोक चंद्राकर, सुशील जलक्षत्री, सूरज लोधी,दिलीप जलक्षत्री,नरेंद्र लोधी,रितेश साहू,होरीलाल लोधी,भोला राम साहू,दुखु राम पाल,शंकर जलक्षत्री, सनद साहू,पंकज शुक्ला,राजू अशरफ़ी,तुलाराम साहू,विक्की साहू, राकेश सोनकर,खुबचंद साहू,वेदप्रकाश देवांगन,चेतन साहू,नेम साहू,संतोष लोधी,ईश्वर साहू,वेद चंद्राकर,श्रीकान्त बंजारे,जगन्नाथ पाल,वीरेंद्र कन्दरा,धर्मेंद्र साहू, मोंटू साहू, व सभी कार्यकर्ता गणउपस्थित थे