*राज्य स्तरीय एक दिवसीय भव्य सुवा नृत्य प्रतियोगिता में शमिल हुए खेलन सिंह तारक जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला गरियाबंद*
*राज्य स्तरीय एक दिवसीय भव्य सुवा नृत्य प्रतियोगिता में शमिल हुए खेलन सिंह तारक जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला गरियाबंद*
आरंग
मां अम्बे नव युवक ग्रुप एवं कल्लू दास भजन मंडली ग्राम बिरबिरा में देवो के देव महादेव व माता पार्वती एंव ग्राम के ठाकुर देव , शीतला माता व सभी देवी देवताओ के असीम कृपा से ग्राम बिरबिरा (गनौद) में पारंपरिक धरोहर छत्तीसगढ़ के सुआ नृत्य का एक दिवसीय भव्य आयोजन किया गया !
इस पावन बेला में ग्राम बिरबिरा के सभी ग्राम वासी, मां अम्बे नव युवक ग्रुप एवं कल्लू दास भजन मंडली एंव सभी नृत्य मंडली सहित पधारकर छत्तीसगढ़ की गरियामय अतुलनीय धरोहर को आगे बढ़ाते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय श्री वेद राम मनहरे जी नशा मुक्ति अभियान छत्तीसगढ़ प्रभारी व कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए! ग्राम के प्रथम नागरिक ग्राम पंचायत के सरपंच श्री मति दुर्गा चम्मन साहू जी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाई खेलन सिंह तारक जो छत्तीसगढ़ महासभा धीवर समाज के प्रदेश सह सचिव व छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष व साथ में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जिला गरियाबंद के ज़िम्मेदारी निभाते हुए अति विशिष्ट अतिथि का जो सम्मान मिला उसके लिए मां अम्बे नव युवक ग्रुप एवं कल्लू दास भजन मंडली ग्राम बिरबिरा के लोगो को सादर अभिवादन सादर धन्यवाद प्रेषित किया!
आगे भाई खेलन सिंह तारक जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला गरियाबंद, प्रदेश सह सचिव छत्तीसगढ़ महासभा धीवर समाज रायपुर व छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ कल्याण समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा की छत्तीसगढ़ के पारंपरिक धरोहर कर्मा, दादरिया, सुवा नृत्य हर गांव में हर ब्लाक में हर जिला में ऐसा कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल पाए और जब भी ऐसा कार्यक्रम चाहे किसी भी गांव किसी भी जिला में हो हर नागरिक को बड़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक धरोहर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल पाए और आगे भाई खेलन सिंह तारक ने कहा कि गरियाबंद जिला से रायपुर जिला में आप लोगों ने जो आथित्य प्रदान किया उसके लिए तन मन धन से सादर अभिवादन करके आभार व्यक्त किया धन्यवाद व्यक्त किया और ऐसा कार्यक्रम हर साल होना चाहिए करके अभिवादन किया