*सृजन आरंग स्कुल के विद्यार्थियों ने जाना विधानसभा जी कार्यप्रणाली* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सृजन आरंग स्कुल के विद्यार्थियों ने जाना विधानसभा जी कार्यप्रणाली*

 *सृजन आरंग स्कुल के विद्यार्थियों ने जाना विधानसभा जी कार्यप्रणाली*



आरंग 

सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसको  विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षण लखनलाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर ,सह सचिव सियाराम सोनकर हरी झंडी दिखाकर विदा आगे बढ़ने के निर्देश दिये।जिसमें बच्चों ने छत्तीसगढ़ विधानसभा व छत्तीसगढ़ की एक मात्र कौशिल्या माता मंदिर चंदखुरी का दर्शन किये। विद्यालय के107 बच्चों ने विधानसभा का अवलोकन किये जहाँ विधानसभा के सुरक्षा विभाग अधिकारी श्री राव जी ने  विधानसभा में सत्र चलने के स्थान, विधानसभा की क्रिया विधी, विधायकों की बैठक व्यवस्था सहित तमाम छोटी बड़ी जानकारियों से अवगत करवाया। सेंट्रल हाल के विषय में विधानसभा के श्री पटवा जी ने विशेष जानकारी दी कि इस स्थान का उपयोग किस समय और क्यों किया जाता है। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी लाइब्रेरी के विषय में छत्तीसगढ़ विधानसभा के वरिष्ठ अनुवादक श्री राजेश चौहान जी जानकारी साझा किये जहां बच्चों ने विधानसभा में रखे गए अनेक पुस्तकों के विषय में जाना।भ्रमण के दौरान समिति कक्ष 1 में सभी विद्यार्थियों से मिलने वरिष्ठ अधिकारी श्री मनीष शर्मा जी आये और विद्यार्थियों के विभिन्न जिज्ञासा भरे प्रश्नों का एक एक कर समाधान किये।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किस प्रकार से विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका राज्य के विकास के लिए एक दूसरे से मिलकर कार्य करती है।राज्य के लोगों के लिए योजनाएं व कानून का निर्माण करती है।एक आम आदमी के क्या अधिकार होते हैं वह अपने जायज मांगो को किस प्रकार अपने क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि के माध्यम से विधानसभा में पेश कर सकते हैं ऐसी तमाम बातों की जानकारी प्रदान कर अल्पाहार के पश्चात बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपना मार्गदर्शन प्रदान किये।ततपश्चात सभी ने कौशिल्या माता मंदिर दर्शन किये ।यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए बेहद ही ज्ञानवर्धक और रोचक रहा।इस भ्रमण में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,प्रधान पाठक श्रीमती भारती वर्मा,श्रीमती पुष्पा सोनकर व्याख्याता, रोहित कुमार यादव व्याख्याता,त्रिलोकी साहू व्याख्याता,कैलाश कुमार साहू व्याख्याता व सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान भ्रमण में उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads