स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन
गरियाबंद
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गरियाबंद में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें अधिक से अधिक मात्रा में पालक गण उपस्थित हुए और शिक्षकों द्वारा उनके बच्चों के परीक्षा फल की घोषणा की गई एवं उनको उनके प्रगति के विषय में सूचना दी गई पालकों ने शिक्षकों के समक्ष अपने बच्चों से जुड़ी समस्याओं को रखा उनके अध्ययन अध्यापन के विषय में भी जानकारी दी।
इस अवसर पर सभी पालक गण बहुत उत्साहित नजर आए.इस मौके पर संस्था के उप प्राचार्य श्री किशोर कुमार साहू, श्रीमती नर्गिस कुरैशी प्रधान पाठक , श्रीमती अर्चना पचबिए प्रधान पाठक , श्रीमती कल्पना पटेल व्याख्याता, श्रीमती दीपिकारानी साहू, आयुष दुबे, सुश्री कोमल शर्मा, कमलेश असरानी, सुश्री महिमा तिर्की, सुश्री किरण नंद, प्रज्ञा लोधी, सुश्री माधवी देवी, श्री कैलाश कोसरे, श्रीमती मीना यादव, तरुण यादव, देवमाया पाल, सिम्मी विल्सन, रोशनी साहू, श्री पुनीत राम साहू, श्रीमती अंजनी सोम स०शि०, श्रीमती भेलेश्वरी कोमर्रा लिपिक, योगिता सेन, केवरा ध्रुव हेमंत सिन्हा, देवलाल लोकेश साहू जी व समस्त पालक गण मौजूद रहे । यह जानकारी संस्था के प्राचार्य दीपक कुमार बौद्ध ने दिया।