आरंग के इन खिलाड़ियों का हुआ चयन,क्षेत्र के लोगो ने बढ़ाया उत्साह - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग के इन खिलाड़ियों का हुआ चयन,क्षेत्र के लोगो ने बढ़ाया उत्साह

आरंग के इन खिलाड़ियों का हुआ चयन,क्षेत्र के लोगो ने बढ़ाया उत्साह 



आरंग


 गुजरात में आयोजित 22वी सब जूनियर ओपन राष्ट्रीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से डॉली मिर्धा,माता रायमती मिर्धा और ओडिशा में अयोजित यूनिवर्सिटी कबड्डी चैंपियनशिप में आरंग कबड्डी क्लब से कुमारी धीवर,पिता घनश्याम धीवर का चयन हुआ.आरंग जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने चांदी के मैडल पहनाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.आरंग युवा एवं खेल संगठन द्वारा आरंग विधानसभा के गाओं-गाओं,गली -गली से खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को निकालकर आरंग विधानसभा का नाम राज्य स्तर,राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने पर सभी सदस्यों के मेहनत के लिए हर्ष व्यक्त किया और आगामी समय में पूर्ण सहयोग करने की बात कही.इस अवसर पर नगर पालिका परिषद पार्षद समीर गोरी,आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चन्द्राकर,अध्यक्ष अमन साहू,सचिव मनीष सोनकर उपस्थित थे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads