*उड़ेना का गौरव- हितेंद्र साहू का असम राइफल पैरामिलेट्री में हुआ चयन* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*उड़ेना का गौरव- हितेंद्र साहू का असम राइफल पैरामिलेट्री में हुआ चयन*

 *उड़ेना का गौरव- हितेंद्र साहू का असम राइफल पैरामिलेट्री में हुआ चयन* 

 


*जितेंद्र महमल्ला/ धमतरी* 


शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शाला परिवार द्वारा ग्राम उडेना के पूर्व  प्रतिभावान ,मेधावी छात्र हितेंद्र कुमार साहू का असम राइफल पैरामिलेट्री में चयन होने पर उनका सम्मान भब्य स्वागत किया गया साथ ही ग्राम कंडेल के सेवा निवृत शिक्षक   श्री एम.आर. कमल वंशी सर जी गांधी अलंकरण ,से सम्मानीत गुरुदेव का जन्म उत्सव को सम्मान समारोह के रूप में मनाया गया ।विद्यालय के प्रवेश द्वार पर सभी विद्यार्थियों ने पूरी जोश के साथ पुष्प माला ,पुष्प वर्षा ,बेंड बाजा व राष्ट्र गान की धुन से शुरू हुई ।पश्चात  मां सरस्वती वीणा वादिनी के छायाचित्र में अतिथियों के द्वारा  माल्यार्पण चंदन, वंदन , मां सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हितेंद्र कुमार साहू असम राइफल पैरा मिलिट्री व श्री एम.आर. कमलवंशी सेवानिवृत्त शिक्षक, व विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम के सरपंच श्रीमती नेहा सदानंद साहू ,उपसरपंच खम्भनलाल साहू, ग्राम पटेल -श्री राजेंद्र चंद्राकर, शाला समिति पूर्व अध्यक्ष श्री भोज लाल साहू  ,उपाध्यक्ष -खिलावन चन्द्राकर ,शिक्षाविद  रूप राम साहू ,अध्यक्ष-श्रीमती रुखमनी निर्मलकर ,श्रीमती शांति दीवान ,उपाध्यक्ष-गोविंद डाहरे ,के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात ग्राम के वरिष्ठ जन एवं शाला प्रबंधन समिति के सदस्य पंचायत प्रतिनिधियों व शिक्षको ने सभा को सम्बोधित किया । पश्चात शाला परिवार उड़ेना द्वारा हितेंद्र कुमार साहू एवं आदरणीय गुरुदेव कमल वंशी सर जी को भेंट में श्री फल व प्रतीक चिन्ह ,साल व बैग  प्रदान कर स्वागत सम्मान किया गया।



कार्यक्रम का संचालन केसव राम सिन्हा शिक्षक  द्वारा किया गया एवं अंत में आभार प्रदर्शन मनोज कुमार साहू शिक्षक के द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला कौशल पटेल ,माध्यमिक शाला पवन कुमार देवदास एवं विष्णु प्रसाद हिरवानी ,नेहा हिंदुजा ,भगवती पटेल ,कुमारी उर्मिला पाटिल ,छन्नी  सिन्हा ,मोनिका कंवर  विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का योगदान काफी सराहनीय रहा इस अवसर पर बहुत से  ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही ,जिसमें श्री गिरीश साहू, राजाराम साहू, पारस मणि साहू, टाहलु राम साहू ,ललित कुमार साहू, परदेशी राम साहू ,नरेश कुमार साहू लीलेश्वर साहू ,रूपा  साहू ,चमेली निर्मलकर ,अनिता सोनी ,बिष्णु चन्द्राकर ,होम कुमार हिलेश्वर ,आदि ग्रामीणों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में ग्रामीण जन स्वागत रैली स्कूल से प्रारम्भ कर गांव के गलियों से भ्रमण करते हुए उनके निवास स्थल तक पहुच कर विदाई प्रदान की गई ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads