क्षेत्रीय खबरें
धमतरी जिले में हाथी के हमले में फिर एक इंसान की चली गई जान
बुधवार, 7 दिसंबर 2022
Edit
धमतरी जिले में हाथी के हमले में फिर एक इंसान की चली गई जान
जयलाल प्रजापति /नगरी
धमतरी जिले में हाथी के हमले में फिर एक इंसान की जान चली गई... घटना सीतानदी रिजर्व फारेस्ट के खल्लारी गांव की है... जहाँ बीती रात किसान श्याम लाल अपनी पत्नी के साथ फसल की रखवाली करने खेत गया था .. तभी रात करीब डेढ़ बजे हाथी ने हमला कर दिया... जिसमे श्याम लाल की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी बाल बाल बच गई… घटना की खबर मिलते ही वन अमला और पुलिस मौके पर पहुँची... मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है... आपको बता दे कि धमतरी में अभी तक हाथियों ने 11 लोगो की जान ले ली है.. बड़े पैमाने पर फसल को बर्बाद कर चुके है हाथियों के कारण दहशत बनी रहती है।
Previous article
Next article