*डोंगीतराई में 156 लोगों के आँखों की हुई जाँच,* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*डोंगीतराई में 156 लोगों के आँखों की हुई जाँच,*

 *डोंगीतराई में 156 लोगों के आँखों की हुई जाँच,*



 नवापारा (राजिम)

 ग्राम - डोंगीतराई में पांचवें दिन ग्रामीणों एवं स्वयंसेवको का मुफ्त में नेत्र परीक्षण किया गया। कुछ गंभीर पीड़ितों को रायपुर पहुंचने कहा गया। 156 रोगियों में मोतियाबिंद 64, चश्मा जांच 71, मोपसिटिंग टेरिशियम 19, आंसू का बहना, लाल होना, जलन होना एवं दृष्टिदोष के अनेक रोगियों का उपचार किया गया। छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय, तेलीबांधा, रायपुर के शबनम बानो, पूजा मिश्रा एवं निलेश कुर्रे ने यह जांच की। बौद्धिक परिचर्चा सत्र में रमेश पहाड़िया, डाॅ. राजेंद्र गदिया, भावना यश अग्रवाल (चित्रोत्पला शिक्षण समिति) की गरिमामय उपस्थिति रही। कैरियर गाइडेंस विषय पर महाविद्यालय की संचालिका भावना अग्रवाल ने बताया कि आज यूट्यूब पैसा कमाने का एक अच्छा जरिया है।






 विद्यार्थी को अपना कैरियर बनाने के लिए जुनून होना चाहिए, साथ ही बिना अनुशासन के किसी भी मंजिल को नहीं पाया जा सकता। अपना कैरियर बनाना है, तो हर किसी व्यक्ति को अपने मंजिल पाने के लिए पागलपंती होना जरूरी है। अगर आप कुछ पाना चाहते हैं, तो अपना गोल पोस्ट पर लक्ष्य निर्धारित कर हिट करे। डॉ. राजेंद्र गदिया (नाड़ी वैद्य चिकित्सक) ने शिविरार्थियों एवं ग्रामीणों का संबोधित करते हुए कहा कि शाकाहार आहार उत्तम आहार है। शाकाहारी व्यक्ति का जीवन लंबा होता है व प्रायः निरोगी होता है। उन्होने बताया कि शाकाहार व्यक्ति का मन स्वस्थ व अध्यात्म होता है व पारिवारिक वातावरण शांतिप्रिय होता है। परियोजना कार्य के अंतर्गत मकसुदन (पंच), शिविर संचालक डॉ. आर. के. रजक सहित "नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ग्रुप" के शिविरार्थी दीपक (समूह नायक), भोपेश साहू (उप समूह नायक), सुशील साहू, आकाश निर्मलकर, पीयूष सोनकर, कुनाल साहू, यश साहू एवं सौरभ साहू का विशेष योगदान रहा। परियोजना कार्य के अन्तर्गत पारख साहू, दीपक एवं पुष्पांजली साहू के संयुक्त निर्देशों पर तालाबों को स्वच्छ व सुंदर बनाया गया। रात्रिकालीन संध्या में स्वयंसेवको के द्वारा शिक्षाप्रद, जागरूकता के नुक्कड़ नाटक व प्रहसन का मंचीय कार्यक्रम दे रहे हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads