धरसींवा क्षेत्र के उधोगों में नहीं थम रहे हादसे,घोर लापरवाही की भेंट चढ़ा एक ओर श्रमिक
धरसींवा क्षेत्र के उधोगों में नहीं थम रहे हादसे,घोर लापरवाही की भेंट चढ़ा एक ओर श्रमिक
स्थानीय पुलिस को नहीं है सूचना,सिलतरा की मारुति फेक्ट्री की घटना
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की फेक्ट्रियो में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बुधावर को एक ओर श्रमिक लापरवाही की भेंट चढ़ गया हालांकि धरसीवा टीआई ओर सिलतरा चौकी प्रभारी को घटना की कोई सूचना याब तक नहीं है।
*कबाड़ का शाकव हुआ ब्लास्ट*
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक श्रमिक ने बताया कि मृतक शोएब में 39 झारखंड के पलामू जिले का निवासी था सुबह 6 बजे की शिफ्ट में काम करने आया था भट्टी में कबाड़ में गलाया जा रहा था कबाड़ के साथ आया एक शाकव भी भट्टी में डालने से वह ब्लास्ट हो गया और उसका गर्म लोहा उचटकर शोएब की कनपटी के पीछे से गर्दन में घुस गया उसे रायपुर अस्पताल ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया ।
*वृद्ध मां पत्नी व 6 साल की बेटी का छिन गया सहारा*
जानकारी के मुताबिक मृतक शोएब के पिता का बहुत समय पहले निधन हो चुका है पिता की मृत्यु के उपरांत वृद्ध मां ओर अपनी पत्नी व 6 साल की एक बच्ची का खर्च चलाने मृतक मेहनत मजदूरी कर घर पैसे भेजता था उसका पूरा परिवार झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत गांव में ही निवास करता है मृतक बीच मे गांव गया था वहां से आकर कुछ दिन पहले पुनः काम शुरू किया था।
*टीआई बोले,नहीं मिली कोई सूचना*
धरसीवा टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत से जब इस घटना के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को अब तक ऐंसी किसी भी घटना की कोई सूचना नहीं मिली है ।
*चौकी प्रभारी को भी सूचना नहीं*
इधर धरसीवा थाने की पुलिस चौकी सिलतरा के प्रभृ प्रियेश जॉन से उनके मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें अब तक कोई सूचना नहीं मिली है।
*पोस्ट मार्डम के बाद शव गांव को रवाना*
इस मामले में लेबर ठेकेदार एके सिंह से उनले नम्बर पर संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि घटना सुबह साढ़े सात बजे हुई स्थानीय पुलिस थाना धरसीवा को उन्होंने सूचना दी है रायपुर में पोस्ट मार्डम के बाद मृतक का शव उनके ग्रह ग्राम के लिए रवाना किया गया है ।
*क्या कहते हैं श्रमिक नेता*
इस मामले को लेकर श्रमिक नेता राजसिंह हाड़ा ने कहा कि क्षेत्र के अधिकांश उधोगो में ओधोगिक स्वस्थ्य एवं सुरक्षा की अनदेखी के चलते आये दिन हादसे होते हैं और गरीब श्रमिक अपनी जान गंवाते हैं
उन्होंने कहा कि परिचितों के माध्यम से उन्हें भी ज्ञात हुआ है कि कबाड़ में आया शाकव भट्टी में जाने से ब्लॉस्ट हुआ और गर्म लोहा छिटककर उसकी गर्दन में पीछे से घुसने के कारण उसकी मृत्यु हुई ऐंसी घटनाओँ के बाद सबसे पहले स्थानीय पुलिस को सूचना देना चाहिए ताकि पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर घटना के कारणों का खुलासा करे लेकिन जानबूझकर सथानीय पुलिस को तत्काल सूचना नहीं देते ताकि मौके से साक्ष्य मिटाए जा सकें।