पंडित सुंदरलाल शर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पंडित सुंदरलाल शर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया

 पंडित सुंदरलाल शर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया



राजिम-नवापारा 

छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम चम्सुर में जन्मे पंडित सुंदरलाल शर्मा की 14 1 वीजयंती मंगल भवन राजिम मैं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष रेखा जीतेंद्र सोनकर एवं अध्यक्षता रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि राजिम भक्ति समिति के अध्यक्ष लाला साहू एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष रेखा कुलेश्वर साहू थी



इस अवसर पर नगर के बस स्टैंड में पंडित सुंदरलाल शर्मा के आदम कद मूर्ति पर सभी लोगों ने सादर सुमन माल्यार्पण किया कार्यक्रम मैं अंचल की ख्याति प्राप्त विभूतियों का सम्मान साल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया जिसमें छाटा के सूरदास पन्नालाल साहू डॉ राजेंद्र गदिया नवापारा रायपुर के प्रसिद्ध वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते शुभम साहू उत्कृष्ट कृषक ग्राम बेलौदी के नरेंद्र साहू डॉक्टर  कौर स्त्री रोग विशेषज्ञ राजिम का सम्मान किया गया

कार्यक्रम में पंडित सुंदरलाल शर्मा साहित्य उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर श्वेता संजय शर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं आह्वान किया कि हमारा कर्म ऐसा हो कि लोग हमें याद रखें और आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ग्रहण करें कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिए जाने वाले पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान प्राप्त करता कवि रामेश्वर वैष्णव एवं मीर अली मीर दोनों कवियों की प्रमुख रूप से मौजूदगी रही कार्यक्रम में कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रतिभागी का समय प्रति 3 मिनट निर्धारित था

जयंती अवसर पर डॉ महेंद्र साहू संजय कबीर शर्मा जितेंद्र सोनकर कराटे मास्टर खिलावन साहू आरएन तिवारी साहित्य प्रेमी गणमान्य लोग एवं त्रिवेणी संगम साहित्य समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन किशोरत्र निर्मलकर श्रवण ने किया एवं संतोष साहू सचिव ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads