उड़ीसा प्रांत के कालाहांडी जिले के प्रवास के दौरान डॉ ममता साहू का हुआ भव्य स्वागत
उड़ीसा प्रांत के कालाहांडी जिले के प्रवास के दौरान डॉ ममता साहू का हुआ भव्य स्वागत
रायपुर
मिली जानकारी अनुसार राष्ट्रीय महिला मोर्चा के आह्वान पर तथा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती शालिनी राजपूत के निर्देश पर उड़ीसा प्रांत के कालाहांडी जिले के प्रवास में उरलादानी गांव में जहां शहीद रेंडो मांझी ने जन्म लिया था, उस स्थान में जाकर उनकी मूर्ति में माल्यार्पण किया और उनके परिवार वाले से मिलकर उनके बारे में जानकारियां एकत्रित की शहीद के परिवार वालों का सम्मान किया गया
इस कार्यक्रम में जगह जगह महिला मोर्चा की बहनों ने स्वागत किया उड़िया नृत्य से स्वागत करके कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया इस अवसर पर डॉ ममता साहू, श्रीमती निरुपमा नायक जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा कालाहांडी श्रीमती नमिता साहू जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शुभांगी पात्र महामंत्री श्रीमती रजनी शेंडगे मंडल अध्यक्ष श्रीमती संतोषी पुष्पांजलि गीतांजलि रीना भोई प्रणिती महानंद जयशंकर प्रभारी महिला मोर्चा आदित्य देव ,कुमार देव विधायक प्रतिनिधि, प्रदीप नायक सांसद प्रतिनिधि , जय पात्रा युवा मोर्चा अध्यक्ष,नित्यानंद साहू, प्रताप राणा मंडल अध्यक्ष, गणेश राम अध्यक्ष एससी मोर्चा,आशुतोष पाढी युवा मोर्चा महामंत्री, प्रफुल्ल साहू सुरेश भोई व अन्य पदाधिकारी गण व आदिवासी समाज के बंधु गण उपस्थित थे।