*शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के लिए किया गया सद्बुद्धि यज्ञ* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के लिए किया गया सद्बुद्धि यज्ञ*

 *कोलयारी-खंरेगा-दोनर-जोरातराई मार्ग के निर्माण हेतु आक्रोशित ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन*



*शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के लिए किया गया सद्बुद्धि यज्ञ*



जितेंद्र महमल्ला /धमतरी 


कोलयारी-खंरेगा-दोनर-जोरातराई सड़क जिसकी लंबाई लगभग 22 किलोमीटर है अपने बदहाली का आंसू बहा रहा है शासन प्रशासन द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोरे आश्वासन देते आ रहे हैं पेच  रिपेयरिंग के नाम से सिर्फ खानापूर्ति करते हुए बजट में दी गई राशि का वारान्यारा कर दिया जाता है जनता त्रस्त है उसके बाद भारी वाहनों के निरंतर आवाजाही तथा बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गए सड़कों के कारण  रोज दुर्घटनाएं आम बात हो गई थी उक्त सारी समस्याओं को लेकर वहां के ग्रामीण जन सड़क निर्माण संघर्ष समिति बनाकर पिछले लगभग दो माह से आंदोलनरत हैं उसके बाद भी कोई ठोस पहल सड़क निर्माण की दिशा में नजर नहीं आती है इसी बात को लेकर बीते दिनों कोलियरी चौक में चार घंटे तक चक्का जाम किया गया था तथा प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था कि सड़क निर्माण की दिशा में प्रमाणित तथा सार्थक कार्यवाही किया जावे लेकिन कोई सार्थक परिणाम आते ना देख ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में गांधी चौक के मैदान पर धरना प्रदर्शन कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री के नाम पर अनुविभागीय दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए शासन प्रशासन तथा जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का ध्यान क्षेत्र के इस बहुप्रतिक्षित तथा महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर आकृष्ट करा कर चेतावनी दी गई है कि यदि कोई ठोस पहल नहीं की गई आगामी समय में कलेक्ट्रेट कुच करते हुए  जंगी प्रदर्शन किया जाएगा उसके बाद भी मांग की पूर्ति न होने पर राजधानी तक पदयात्रा करते हुए मुख्यमंत्री निवास के समक्ष धरना देने के लिए ग्रामीणजन बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।




           धरना स्थल पर सड़क निर्माण संघर्ष समिति के संयोजीक हिरेन्द्रं साहू                       ने कहा है कि रेत खदानो से करोड़ों रुपए की रॉयल्टी के रूप में सरकार को राजस्व देने के बाद भी सड़क के लिए क्षेत्रवासी उपेक्षा का दंश झेल रहे हैं जो दुर्भाग्य जनक है अब अपने अधिकार व हित के लिए हम सभी को आर पार की लड़ाई लड़ने सड़क पर उतरना ही एकमात्र रास्ता बचा हुआ है जिसे हम अख्तियार करते हुए लगभग 70 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं जो आगे भी जारी रहेगा। वही सहसंयोजक गीतेश्वरी साहू ने आक्रोशित होकर कहां की हम ग्रामीणों की पवित्र भावनाओं से बार-बार खिलवाड़ ना किया जाए अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए कोई आकर रोपा लगाते हैं तो कोई पदयात्रा के नाम पर झूठी वाहवाही बटोर कर खुद को महिमामंडित करते हैं तो कोई एडीपी से स्वीकृति का थोथा ढीगं मारते है यदि उनमें जनता के प्रति इतना समर्पण है तो सार्थक परिणाम देवे। इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में दयाराम साहू, अवनेद्र साहू, ऋषभ देवांगन, रूपचंद साहू, रामखिलावन चंद्राकर, हेमंत चंद्राकर,गोपाल साहू,,संत रविकर साहेब जी,निरंजन साहू, शेखन साहू, दौलत साहू, नरेश साहू, झुरा नवागांव से टिका राम साहू, मिनेश साहू, पूर्व सरपंच फलेंद साहू, बारना से रूपचंद साहू, मिश्री पटेल, खिलावन प्रजापति,मोतीलाल ध्रुव, दिलीप पटेल, अमृत यादव,माखन साहू,चिंता राम

सेमरा से,सरपंच राधिका साहू, केशर साहू,यादराम,

दोनर से सरपंच अवनेंद्र गीलहरे ,,तुकेश,गौतम साहू,

ढीमर टुकुर सरपंच गोपी किशन पांडे, हेमू निषाद, नारायण साहू,देवपुर से सरपंच चेतन यदु ,तिलक, जयप्रकाश साहू,तिलक साहू,प्यारे यदु,देवनारायण,सुलोचना साहू,प्यारे लाल यदु,पन्ना लाल साहू, भरत साहू,सारंगपुरी से पंचू राम साहू,सरपंच प्रीतम साहू, धमरू जांगड़े,रामकुमार यादव, रघु साहू, द्वारका साहू,मनोहर साहू, कैलाश साहू,भरारी से अर्जुन सोनकर,रामनारायण,तुलाराम, रेवा राम,खुमान निषाद,बल्लू निषाद,रेवा,

खरेंगा,मोहन साहू,हिरेंद साहू सुभाष साहू,अमरीका ध्रुव, तामेश्वर,भूपेंद्र वैष्णव,कुलेश्वर साहू,रामखिलावां साहू,परमेश्वर साहू, ओमप्रकाश साहू,रोहित साहू,दर्री से  तुलेश्वर साहू, खुमान सिंह,ईश्वरी साहू,शिवकुमार,चोखेलाल,कार्तिक, शेखन साहू, खिलेश साहू,तिजिया साहू,ज्ञान बाई,नंदकुमारी, हेमिन,चमेली कांशीराम लिलाम्बर प्रभु लाल  नेतराम  रिषि चक्रधारी  घीस साहू विजयदेवागंन रोशन परसुली से सरपंच धनसाय,विष्णु साहू, मेघनाथ नरेश,गोपी,गौतम,टकाराम, मेघनाथ, दानेश्वर, पुरन,निरंजन साहू,कलरतराई से गोपाल साहू,मधु साहू,गोपाल सिन्हा,गुणवंत साहू,श्याम नारायण,बीरबल,कुंदन,राहुल, अमेठी से अखिलेश एवं ग्रामीण अध्यक्ष ,कोलियारी से अनिल साहू, ब्यास नारायण, साहू,हीरू सोनकर सहित सैकडों लोग उपस्थित थे.।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads