सांकरा के जायसवाल निको स्टील प्लांट में नष्ट किया छह हजार किलो से अधिक गांजा
सांकरा के जायसवाल निको स्टील प्लांट में नष्ट किया छह हजार किलो से अधिक गांजा
*आईजी एसएसपी मि निगरानी में हुआ नष्टीकरण*
*रायपुर सहित 5 जिलों का गांजा हुआ नष्ट*
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
शुक्रवार को ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा सांकरा स्थित क्षेत्र के सबसे बड़े जायसवाल निको स्टील प्लांट में रायपुर सहित 5 जिलों का गांजा नष्टीकरण किया गया आईजी रायपुर रेंज आरिफ शेख व एसएसपी प्रशांत अग्रवाल की निगरानी में सुबह 11 बजे से नष्टीकरण शुरू हुआ जो शाम तक चला।
रायपुर धमतरी महासमुंद बलौदाबाजार पुलिस ओर जीआरपी द्वारा विभिन्न जगहों से पकड़े गए अवैध गांजा को मालवाहक वाहनों से पुलिस की निगरानी में सांकरा के जायसवाल निको स्टील प्लांट लाया गया
सुबह 11 बजे रायपुर से लगे सांकरा स्थित जायसवाल निको स्टील प्लांट में गांजा नष्टीकरण शुरू हुआ.... आईजी रायपुर रेंज रायपुर आरिफ शेख व एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल धमतरी एसपी प्रशांत ठाकुर सीएसपी उरला राजीव शर्मा टीआई धरसीवा शिवेंद्र सिंह राजपूत की उपस्थिति में बड़ी संख्या में थाना क्षेत्रों से आये पुलिस कर्मियों थाना प्रभारियों की उपस्थिति में गांजा नष्टीकरण कार्य शुरू हुआ......एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर सहित आसपास के 5 जिलों रायपुर धमतरी गरियाबंद महासमुंद व बलौदाबाजार जिले का छह हजार एक सौ चौबीस किलो गांजा नष्टीकरण जायसवाल निको स्टील प्लांट के पॉवर प्लांट में जलाकर नष्ट किया गया।
*आईजी व एसएसपी ने रखी निगरानी*
गांजा नष्टीकरण आईजी आरिफ शेख व एसएसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल की निगरानी में हुआ दोनो पुलिस अधिकारी स्वयं पावर प्लांट में जिस स्थान से गांजा आग में डाला जा रहा था वहां मौजूद रहे ।
*बड़ी संख्या में रहा पुलिस बल सभी को भोजन पानी की रही व्यवस्था*
गांजा नष्टीकरण के दौरान फेक्ट्री एक तरह से पुलिस छाबनी में तब्दील नजर आई बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था खास बात ये की बरिष्ट अधिकारियों ने इस कार्य मे लगे पांचों जिलों से आये पुलिस कमियों के लिए नाश्ता चाय व भोजन की पर्याप्त व्यवस्था भी की थी।
*मानव को शैतान बनाने वाला बन गया राख*
पावर प्लांट में जाते ही गांजा जिसे बीड़ी सिगरेट चिलम आदि में भरकर कस खींचकर लोग नशा चढ़ते ही शैतान की तरह बन जाते है विवेक खो देते हैं नशे में कुछ भी कर बैठते हैं ऐंसा शैतान गांजा पावर प्लांट में जाते ही राख बन गया ।